जयपुर।अगर आप बेरोजगार हैं, तो ध्यान रखिए अगले दो महीने में आपके पास 24 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए ऑप्शन हैं। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन जॉब में आप 19 हजार से लेकर एक लाख 70 हजार रुपए तक की सैलरी हासिल कर सकते हैं।ये जॉब भी इंडियन आर्मी, हेल्थ डिपार्टमेंट, सरकारी बैंको जैसे 10 बड़े विभागों में निकली हैं। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।केंद्रीय विद्यालय में 13404, राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में 3114, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 787, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड में 243, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में कम्युनिटी में 3531, भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2106, भारतीय सेना में 40, ISRO में 68, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस 92 और IBPS में भर्तियां की जाएगी।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालय संगठन में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए वैकेंसी निकाली हैं।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालय संगठन में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए वैकेंसी निकाली हैं।
केवी में ट्रैंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के साथ प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर और फाइनेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 40 साल तक की उम्र के उमीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ऑफिशियल वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाकर 26 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल्स
असिस्टेंट कमिशनर 52
प्रिंसिपल 239
वाइस प्रिंसिपल 203
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) 1409
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 3176
प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) 6414
पीआरटी (संगीत) 303
लाइब्रेरियन 355
वित्त अधिकारी 6
असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल) 2
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) 156
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी) 322
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) 702
हिन्दी ट्रांसलेटर 11
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II 54
आयु सीमा
पीजीटी पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। वहीं टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
केवी प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और नॉन टीचिंग पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। यहां सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
अप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस : 1000 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग : कोई शुल्क नहीं
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाएं।
केवीएस टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग 2022 वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके तहत फोटोग्राफ, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के 787 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
CISF द्वारा कॉन्स्टेबल के कुल 787 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें कुक, कॉब्लर, टेलर, बार्बर, वाशरमैन, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लंबर, माली, वेल्डर के कुल 779 पद होंगे। जबकि कॉन्स्टेबल और बार्बर के 8 बैकलॉग पदों के साथ कुल 787 पदों पर भर्ती की जाएगी। 787 पदों में से 69 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जबकि 641 पुरुष उम्मीदवारों और 77 एक्स-सर्विसमेन के लिए आरक्षित रहेंगे।
सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पे-मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
आयु
की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। इनके अतिरिक्त, पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाईट 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे – एससी, एसटी, आदि के उम्मीदवारों और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)
डॉक्यूमेंटेशन
ओएमआर / सीबीटी में रिटन एग्जाम
स्किल टेस्ट (आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट)
मेडिकल टेस्ट
कैसे करें आवेदन
सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर क्लिक करें।
लॉग इन पेज पर क्लिक करें।
“नया रजिस्ट्रेशन” बटन पर क्लिक करें।
जानकारी दर्ज करें।
‘फाइनल सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3531 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें 3070 पदों पर जनरल कैटेगरी, जबकि 407 पदों पर रिजर्व कैटेगरी में कैंडिडेट को पोस्टिंग दी जाएगी। जिसके लिए 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 7 दिसंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया संविदा के तहत 1 साल के अनुबंध पर की जा रही है। जिससे भविष्य में सरकार द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम्युनिटी हेल्थ में नर्स GNM, BSC, आयुर्वेद चिकित्सक या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को संबंधित बोर्ड या राजस्थान नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।
सैलरी
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी की गई भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 25 हजार रूपए तक सैलरी दी जाएगी।
आयु सीमा
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी कैंडिडेट्स को शामिल होने की छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद में आपको रिक्वायरमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको Apply Online पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने SSO Portal ओपन होगा।
इसके अंदर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है अगर आप नहीं है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
इसके अंदर आपको रिक्वायरमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद में आपको Rajasthan CHO Recruitment 2022 पर क्लिक करना है।
अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
एनपीसीआई में भर्ती के 35 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 5 जनवरी तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसमें सिलेक्शन के बाद उमीदवारों को 44 हजार तक सैलरी मिलेगी।
वैकेंसी डिटेल्स
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड में कुल 243 पद पर भर्ती करेगा। जिनमें फार्मासिस्ट, स्टाइपेंडरी ट्रेनी, नर्स, असिस्टेंट ग्रेड-1 और साइंटिस्ट असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएगी।
आयु सीमा
भर्ती के तहत साइंटिस्ट असिस्टेंट सी – स्टाइपेंड ट्रेनी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 वर्ष, नर्स-ए- 18 से 30 वर्ष, सहायक ग्रेड- I (एचआर) 21 से 28 वर्ष, सहायक ग्रेड- I (एफ एंड ए)- 21 से 28 वर्ष, सहायक ग्रेड- I (C & MM) 21 से 28 वर्ष और स्टेनो ग्रेड- I के लिए 21 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी दिशा-निर्देशों के तहत छूट दी जाएगी।
ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.npcilcareers.co.in पर जाएं
अब होम पेज पर उम्मीदवार सम्बंधित विज्ञापन को देखें
फिर उम्मीदवार “अप्लाई नाउ” के लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक डिटेल्स भरें
इंडियन आर्मी में भी टेक्निकल एरिया में वैकेंसी निकली है। इन भर्तियों के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
इंडियन आर्मी में भी टेक्निकल एरिया में वैकेंसी निकली है। इन भर्तियों के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी 137) के तहत 40 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल्स
इंडियन आर्मी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। उनमें सिविल इंजीनियरिंग में 11, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 9, इलेक्ट्रिकल में 3, इलेक्ट्रॉनिक्स में 6, मैकेनिकल में 9 और अन्य इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स में 2 पद शामिल हैं।
योग्यता
टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए साइंस से 12वीं कक्षा पास केवल अविवाहित पुरुष कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड-स्कूल से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों से 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले की आयु सीमा 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं भर्ती परीक्षा के लिए सिर्फ अविवाहित उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
सबसे पहले उम्मीदवारों के इंजीनियरिंग में मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इन उम्मीदवारों को एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा। पांच दिन चलने वाले इस SSB इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 56 हजार 100 से 1 लाख 77 हजार 500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
इसके लिए बीई, बीटेक या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस में संबंधित डिग्री वाले उम्मीदवार इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 19 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
ISRO में कुल 68 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें साइंटिस्ट/इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 21 पद, साइंटिस्ट-इंजीनियर (मैकेनिकल) के 33 पद और साइंटिस्ट-इंजीनियर (कंप्यूटर साइंस) के 14 पद पर लोगों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों द्वारा भेजे गए एप्लिकेशन फॉर्म की स्क्रीनिंग साल 2021-2022 के गेट स्कोर के आधार पर की जाएगी। हायरिंग प्रोसेस गेट स्कोर और इंटरव्यू पर आधारित होगी।
योग्यता
इंजीनियर और साइंटिस्ट के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास BE-B.Tech या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस या मैकेजनिकल इंजीनियरिंग की के बराबर डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में कम से कम 65 फीसदी नंबर या 6.84/10 CGPA होने चाहिए। उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में वैलिड गेट स्कोर होना चाहिए।
आयु सीमा
ISRO रिक्रूटमेंट के लिए एलिजिबल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 28 साल होनी चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई
इंजीनियर और साइंटिस्ट के पदों पर अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर आपको Advt.No.ISRO:ICRB:01(1)(EMC):2022 dated 29.11.2022 for recruitment to the post of Sci/Engr SC on the basis of GATE Score लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
उम्मीदवारों को साइन अप करके एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा।
आखिर में एप्लिकेशन फीस की पेमेंट कर दें।
एप्लिकेशन फॉर्म को सब्मिट करें और इसका प्रिंट निकालकर रख लें।
राजस्थान चिकित्सा विभाग में 3114 पदों पर वैकेंसी निकली है। इनमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 1155, सहायक रेडियोग्राफर के 1015 और लैब टेक्नीशियन के 1044 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा 15 दिसंबर की शाम भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
आयु सीमा
राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सहायक रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन के 3114 पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान में लंबे समय बाद निकली नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया में रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। ऐसे में रिटन टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संसथान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे में उम्मीदवार को सबसे पहले sihfwrajasthan पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करन होगा। वहीं फीस जमा करने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट-आउट निकाल सकते है।
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने 2106 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत डेवलपमेंट ऑफिसर, असिस्टेंट डेलवपमेंट ऑफिसर, एनिमल अटेंडेंट, डिजिटल मार्किंग के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार बीपीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
बीपीएनएल इस भर्ती के माध्यम से डेवलपमेंट ऑफिसर, असिस्टेंट डेलवपमेंट ऑफिसर, एनिमल अटेंडेंट, एनिमल हसबैंडरी एडवांस्टमेंट सेंटर डायरेक्टर और डिजिटल मार्किंग एग्जामिक्यूटव के कुल 2106 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। इसमें से डेवलपमेंट ऑफिसर के 108 पद, असिस्टेंट डेलवपमेंट ऑफिसर के 324 पद, एनिमल अटेंडेंट के 1620 पद, एनिमल हसबैंडरी एडवांस्टमेंट सेंटर डायरेक्टर के 33 पद और डिजिटल मार्किंग एग्जामिक्यूटव के 21 पद शामिल है।
योग्यता
सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है। डेवलपमेंट ऑफिसर पद के लिए बैचलर डिग्री के साथ मार्केटिंग का अनुभव अनिवार्य है। वहीं एनमिल अटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं में पास होना चाहिए मार्केटिंग में डिप्लोमा होने पर उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी। वहीं बाकी पदों के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
डेवलपमेंट ऑफिसर पद के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए। वहीं डिजिटल मार्केटिंग एग्जामिक्यूटिव पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। बाकी पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी।
सैलरी
डेवलपमेंट ऑफिसरः 25,000 रुपए हर महीने
असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसरः 22,000 रुपए हर महीने
एनिमल अटेंडेंट: 20,000 रुपए हर महीने
एनिमल हसबैंडरी एडवांस्टमेंट सेंटर डायरेक्टर: 15,000 रुपए हर महीने
डिजिटल मार्केंटिंग एग्जिक्यूटिवः 15,000 रुपए हर महीने
सिलेक्शन प्रोसेस
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन करेगा। ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
बीपीएनएल में डेवलपमेंट ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों को 945 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं असिस्टेंट डेलवपमेंट ऑफिसर के 828 रुपये, एनिमल अटेंडेंट के लिए 708 रुपये, एनिमल हसबैंडरी एडवांस्टमेंट सेंटर डायरेक्टर और डिजिटल मार्किंग एग्जामिक्यूटव पद के लिए उम्मीदवारों को 591 रुपये का शुल्क देना होगा।यहां उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूड द्वारा आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेना होगा। वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 14 दिसंबर 2022 को किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उमीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
योग्यता
प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीटेक डिग्री या एमसीए या आईटी में बीएससी डिग्री या बीसीए या कंप्यूटर साइंस में बीएससी डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी जरुरी है।
आयु
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 23 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वॉक-इन -इंटरव्यू की टाइमिंग
14 दिसंबर को आईबीपीएस के इस वॉक-इन में उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे से पहले तय स्थान पर पहुंचना होगा। इसके बाद पहले आओ के आधार पर वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
वॉक-इन-इंटरव्यू का पता
IBPS द्वारा निकली गई भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 14 दिसंबर 2022 को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन, आईबीपीएस हाउस, 90 फीट डीपी रोड, ठाकुर पॉलिटेक्निक के पीछे, ऑफिस डब्ल्यू ई हाईवे, कांदिवली (पूर्व), मुंबई 400101 में किया जाएगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए करेगा। वॉक-इन-इंटरव्यू प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, शॉर्ट लिस्टिंग, ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है।
जरुरी डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे
इंटरव्यू में भाग लेने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार ए4 साइज के पेपर पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म तैयार करें।
इसमें अपना नाम, पिता का नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि दर्ज करें।
इसके बाद इंटरव्यू वाले दिन अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की ओरिजनल कॉपी के साथ इंटरव्यू वाले स्थान पर पहुंचे जाएं।
ओरिजनल कॉपी के साथ प्रमाणपत्रों की तीन सेट फोटोकॉपी भी लेकर जाएं।