बीकानेर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा में प्रवेश सत्र जुलाई 2021 में प्रवेशित बीए, बीएससी, बीकॉम, बी ए, बीएससी एडिशनल, एम ए, एमकॉम, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इत्यादि सभी कार्यक्रमों की मुख्य परीक्षा 30 नवम्बर से प्रारंभ होगी ।
निदेशक क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर ने बलवान सिंह सैनी बताया कि परीक्षा आयोजन हेतु बीकानेर संभाग में राजकीय डूंगर महाविद्यालय एवं बी जे एस रामपुरिया कॉलेज, बीकानेर सहित 10 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इसके अलावा अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ आर्मी कैंट, सूरतगढ़ शहर, हनुमानगढ़, नोहर, चूरू, सरदारशहर भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
मुख्य परीक्षा तीन पारियों में प्रातः 9 से 10.30, दोपहर 1.30 से 3 एवं शाम 3.30 से 5 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
परीक्षा केंद्र बी जे एस रामपुरिया कॉलेज, बीकानेर में केवल पुस्तकालय विज्ञान की परीक्षा का आयोजन होगा। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक राजकीय पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा।
विद्यार्थी अपनी समस्या के समाधान हेतु क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर में कर्ा्यालय समय में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक मोबाइल 0151-2943130 पर सम्पर्क कर सकते हैं।