
बीकानेर। मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में एक पक्ष के लोगों ने सिर पर सरिये से वार कर युवक को घायल कर दिया। घटना 31 अक्टूबर की रात की है। मारपीट में घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर कोटगेट पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल घायल युवक पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है। पुलिस के अनुसार बड़ी जस्सोलाई निवासी शन्नी पुत्र भवानी शंकर मेघवाल ने पर्चा बयान देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर की रात को साढ़े नौ बजे के आसपास वह अपने भाई राहुल के साथ मोटरसाईकिल से जय भारती स्कूल वाली गली से जा रहा था। इस दौरान विनित राजपूत का कुत्ता दौड़कर उसकी मोटरसाईकिल के आगे आया तो उसके भाई राहुल ने मोटरसाईकिल के ब्रेक लगा दिए। कुत्ते को मोटरसाईकिल से चोट नहीं लगी लेकिन विनित राजपूत ने उसे व उसके भाई राहुल को गालियां निकाली। उसके बाद 31 अक्टूबर की रात को साढ़े दस बजे वह अपने भाई राहुल के साथ मोटरसाईकिल से बाजार से घर जा रहे थे। जय भारती स्कूल के पास विनित राजपूत व उसके पिता अजय राजपूत ने मोटरसाईकिल रोक ली और विशाल पुत्र जग्गु व हन्नी पुत्र जग्गु सिंधी के साथ मिलकर मारपीट की। आरोप है कि सिर पर सरिये से वार किया जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद भाई राहुल ने हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां उपचार चल रहा है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 341, 323, एसी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।