बीकानेर, प्रदेश के नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से रिक्त सदस्यों के पदों पर उपचुनाव 25 नवंबर को होगा। मतगणना 27 नवंबर को होगी। चुनाव की लोक सूचना 10 नवंबर को जारी होगी। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 में पार्षद की ओर से सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुए पद के कारण चुनाव होगा। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से वार्ड संख्या पांच में होने वाले मतदान को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। छह मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। मतदान ईवीएम मशीन के माध्यम से होगा। महिलाओं से 82 पुरुष मतदाता अधिकवार्ड संख्या 5 में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान 5806 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिला निर्वाचन विभाग की जानकारी अनुसार, इनमें 2944 पुरुष तथा 2862 महिला मतदाता हैं। महिलाओं से 82 पुरुष मतदाता अधिक हैं। वार्ड की मतदाता सूची में एक भी थर्ड जेंडर का मतदाता नहीं है।
इन केन्द्रों पर होगा मतदान
वार्ड संख्या 5 में होने वाले उप चुनाव में छह मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। उप चुनाव के लिए राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय (दायां भाग) भीनासर, राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय (बायां भाग) भीनासर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगाशहर भक्तानंद मंदिर के पास भीनासर (दायां भाग), राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (दायां भाग) भीनासर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (बायां भाग) भीनासर और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगाशहर भक्तानंद मंदिर के पास (बायां भाग) मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
सबसे कम 760 व सबसे अधिक 1225 मतदाता
निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच में होने वाले मतदान के दौरान कुल 5806 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय (दायां भाग) भीनासर मतदान केन्द्र पर सबसे कम 769 मतदाता और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगाशहर भक्तानंद मंदिर के पास (बायां भाग) मतदान केन्द्र पर सबसे अधिक 1225 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
इन मतदान केन्द्रों पर पुरुषों से अधिक महिला मतदाता
कुल छह में से दो मतदान केन्द्र ऐसे हैं, जहां पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं। राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय (दायां भाग) भीनासर मतदान केन्द्र पर पुरुष मतदाता 382 व महिला मतदाता 387 हैं। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगाशहर भक्तानंद मंदिर के पास भीनासर (दायां भाग) मतदान केन्द्र पर पुरुष मतदाता 494 व महिला मतदाता 504 हैं।