बीकानेर। बीकानेर की होनहार छात्रा हर्षिता कंवर शेखावत ने 23 सितंबर से 26 सितंबर को पोखर (नेपाल) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वाण्डों चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। नेपाल ताईक्वाण्डों संघ ने वल्र्ड ताईक्वाण्डों के तत्वावधान में चैंम्पियनशिप का आयोजन किया। जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र धार (मध्यप्रदेश) की चार ताईक्वाण्डों खिलाडिय़ों ने भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें हर्षिता कंवर शेखावत ने माउंट एवरेस्ट ओपन अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वाण्डों चैम्पियनशिप में जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत पुम्से इवेंट में रजत पदक जीता। इस वर्ग में भारत सहित दक्षिण कोरिया, मलेशिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, भूटान, केन्या, बंगलादेश, हॉगकॉग आदि कुल 16 देशों के 89 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। जिसमें हर्षिता कंवर शेखावत ने द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। नेपाल से पदक जीतकर धार सेंटर (मध्यप्रदेश) पहुंचने पर हर्षिता कंवर शेखावत का भव्य स्वागत किया गया। कोचर नरेश कुमार भावसर ने बताया कि साई सेंटर में हर्षित का स्वागत किया गया। धार (मध्यप्रदेश) से बीकानेर 10 दिनों की छुट्टी लेकर रवाना हुई जहां इंदौर रेलवे स्टेशन पर करणी सेना द्वारा स्वागत किया गया। रास्ते में भीलवाड़ा में राष्ट्रीय करणी सेना द्वारा स्वागत किया गया। विजयनगर जो कि हर्षिता का ननिहार है, वहां पर भी नगरपालिका विजयनगर के भूतपूर्व चैयरमेन व वर्तमान चैयरमेन द्वारा हर्षिता का स्वागत किया गया। बीकानेर पहुंचने पर बस स्टैण्ड पर सार्दुल क्लब के कोच विरेन्द्र योगी, हेमलता योगी एवं अन्य खिलाडिय़ों व उनके परिजनों द्वारा हर्षित कंवर का स्वागत किया। भाजपा शहर बीकानेर जस्सुसर मंडल के पदाधिकारियों एवं वैद्य मघाराम कॉलोनी के निवासियों द्वारा भी हर्षित कंवर को साफा, शॉल, पुष्पगुच्छ व माला भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर रेंज आईजी ओमप्रकाश, सीमएचओ डॉ. अबरार पंवार, डॉ. विमला डुकवाल सहित बीकानेर शहर की प्रमुख संस्थाओं के लोगों ने हर्षिता कंवर का स्वागत किया।