बीकानेर, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की मांग को लेकर शुक्रवार को शिक्षक संघ प्रगतिशील के बैनर तले जिले के शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि 21 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर में जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शिक्षकों ने कहा कि बताया कि पिछले 4 साल से अधिक समय से तृतीय श्रेणी के तबादले नहीं हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रिंसिपल से लेकर सेकंड ग्रेड टीचर के स्थानांतरण किए जा रहे हैं। यदि तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों का मौका नहीं मिला तो आंदोलन की आगामी रूपरेखा तय होगी। शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने 21 सूत्री मांगों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें नामांकन के आधार पर विद्यालयों में शिक्षक लगाने, संविदा प्रथा समाप्त करने, स्कूलों में सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति सहित अन्य मांगें शामिल हैं। प्रदर्शन में यतीश वर्मा सुभाष आचार्य, गोविंद भार्गव, गुरुप्रसाद आदि शामिल हुए।