बीकानेर। रोटरी क्लब विस्तार करते हुए बीकानेर में रोटरी क्लब बीकानेर सिटी के नाम से नए क्लब का गठन किया गया है और रोटेरियन सुरेंद्र चुरा को वर्ष 2022- 23 का अध्यक्ष चुना गया है। बुधवार को रोटरी के प्रांतपाल राजेश चूरा, पूर्व प्रांतपाल अरुणप्रकाश गुप्ता की मौजूदगी में रोटरी बीकानेर सिटी क्लब का गठन किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता रोटरी क्लब के विस्तार को बीकानेर में सेवा के विस्तार के रूप में बताया। वहीं सचिव मुकेश कुलहरी, रोटेरियन मनमोहन कल्याणी मनीष तापड़िया की मौजूदगी में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। रोटरी क्लब बीकानेर सिटी के अध्यक्ष सुरेंद्र चूरा ने कहा कि इंटरनेशनल की भावनाओं के अनुरूप बीकानेर में रोटरी क्लब बीकानेर सिटी सेवा प्रकल्प के कार्यों में निरंतर अपनी सहभागिता रखेगा। इस दौरान रोटरी के पूर्व प्रांत पाल अरुण प्रकाश गुप्ता ने रोटरी इंटरनेशनल की स्थापना 105 साल पूर्व हुई थी और बीकानेर में 1952 में रोटरी क्लब की स्थापना हुई थी और के प्रकल्प जारी है उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी आपदा और त्रासदी हुई हो रोटेरियन सबसे पहले सेवा के प्रकल्प में शामिल होते हैं। रोटरी के प्रांतपाल राजेश चूरा ने कहा कि रोटरी की बीकानेर रोटरी क्लब की ओर हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है और भी कई सेवा के प्रकल्प लगातार जारी है उन्होंने उम्मीद जताई कि रोटरी के अन्य क्लब की तरह रोटरी क्लब बीकानेर सिटी सेवा कार्य में हमेशा आगे रहेगा।