बीकानेर, राजस्थान सरकार के वन विभाग के द्वारा वन्य जीव सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2022 के तहत जुबिलेंट एकेडमी के छात्र छात्राओ का भ्रमण कार्यक्रम बीछवाल नर्सरी में करवाया गया और सभी बच्चों ने अपनी अपनी भावना अनुरूप चित्रकारी को उकारा और बच्चो को पौधों के जन्म से अंत तक क्या क्या कार्य और कैसे उत्पन और उनका हमारे जीवन में क्या क्या उपलब्धि है बीज से लेकर पेड़ बनने तक का महत्व समझाया गया है। इस कार्यक्रम में भारतीय वन सेवा के अधिकारी वीरेंद्र सिंह जोरा, उप वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी मनीषा कंवर, नर्सरी इंचार्ज सरन जीत कौर, नर्सरी के अन्य कर्मचारियों में मोहम्मद उस्मान,मोहम्मद अमीन, जय सिंह,कालू भाट, नरपत सिंह,घेवर सिंह, आदि ने छात्र छात्राओं को बताया। गुसाईजी बाबा गौ शाला समिति गुसाईसर के सचिव महावीर जैन, और जुबिलेंट एकेडमी के स्टाफ में राज श्री जैन,प्रियंका, लवेश्वर जैन, अमित बंसल,दिव्या शर्मा, भानु सारस्वत, आदि ने नर्सरी में पौधो के बीज, पौधो के बेड, और इनको विकसित करने में कैसा वातावरण जल वायु आदि पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और मरुधरा बायलोजिक पार्क में निर्माणाधीन पिंजरों का अवलोकन किया जिसको देख बच्चे बहुत उत्साहपूर्ण वातावरण में आनंदित हुवे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में पेंटिंग सीनियर वर्ग में विशाल, द्वितीय मीनाक्षी,तृतीय रानी, जूनियर वर्ग में वैष्णवी सोनी, सुनैना पड़िहार, कोमल जैन प्रश्नोत्तरी में सीनियर वर्ग मीनाक्षी,भाग्य श्री, कोमल,जानवी छींपा रही।