बीकानेर। दशहरे के 20 दिन बाद दीवली का त्योहार है इस त्योहार में देश में सब जगह का अपना-अपना अलग स्वाद और ज़ायक़ा है, ऐसे में जब नमकीन और मिठाइयों की बात हो तो बीकानेर का स्वाद कोई कैसे भूल सकता है क्यों ?
प्रशासन कृपया ध्यान दे
अब कुछ एक दुकानदार है जो अपनी जेब भरने के चक्कर में बीकानेर का नाम तो ख़राब कर रहे है उससे ज्यादा लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ कर है सस्ते के चक्कर में लोग ये सब समझने को तैयार ही नहीं है की दुकानदार हमारे जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। और ऐसी मिठाई व नमकीन का सेवन करने से हमारी पीढ़ी को भी ख़राब किया जा रहा है। दुकानदार मिठाई बनाने के लिए घटिया घी (छीना युक्त ), घटिया मावा, केसर के नाम पर केसरिया रंग का उपयोग कर रहे हैं वही गाय के दूध की जगह मिलावटी दूध ( केमिकल युक्त दूध ) का उपयोग करते हैं कृपया प्रशासन ध्यान दे।
इन क्षेत्रो की मिठाई व नमकीन दुकानों की हो जाँच
रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया, जस्सूसर गेट, नाथूसर गेट, बड़ा बाजार, भुजिया बाजार, चाय पट्टी, पुलिस लाइन चौराहा, केईएम रोड, कोटगेट, मुक्ता प्रसाद स्टेशन रोड आदि। इन क्षेत्रो की मिठाई व नमकीन दुकानों की जाँच हो। अगली न्यूज़ में हम इन दुकानों के नाम उजागर करेंगे।
रिपोर्टर:अमित व्यास