बीकानेर, घर में घुसकर मोबाइल और सोने के आभूषण लूटकर ले जाने वाले युवक को नापासर पुलिस ने बीस दिन की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे जेवरात बरामद करने का प्रयास हो रहा है। दरअसल, नापासर में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रात करीब 1.30 बजे देवाराम उसके घर की दीवार फांदकर अन्दर आ गया। महिला के सिर के पास रखा मोबाइल उठाया तो वो जाग गई। उसने मोबाइल छीनने का प्रयास किया तो देवाराम ने उसके सोने के बने 11 फूलड़े भी झपटा मारकर छीन लिए। इस पर जब वो चिल्लाने लगी तो घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। देवाराम को रोकने का प्रयास किया तो महिला की बेटी को धक्का मारकर गिरा दिया। आरोप है कि उसने घर के बाहर जाकर महिला को धमकी दी। इस पर उसने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई। पिछले कई दिनों से पुलिस इस मामले में देवाराम को तलाश रही थी। आखिरकार अब वो पुलिस के हाथ लग गया। इस मामले की जांच हेडकांस्टेबल सुरजाराम को दी गई थी। जांच के दौरान हेड कांस्टेबल सुरजाराम ने अभियुक्त देवाराम उर्फ देवीलाल उर्फ देबू पुत्र करणीदान उर्फ करणाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी मुण्डसर पुलिस थाना नापासर को सींथल से मुण्डसर रोड पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल और फुलड़ा भी बरामद कर लिया है। अदालत में पेश करके रिमांड मांगी जा रही है ताकि अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा सके।