बीकानेर, लम्पी संक्रमण से गायों को बचाने के लिए उरमूल डेयरी ने गोट पाॅक्स वैक्सीन की 1.40 लाख डोज खरीदी है। शुक्रवार को पलाना गांव में वैक्सीन लगाने का ट्रायल हुआ। डेयरी प्रशासन ने करीब साढ़े सात लाख रुपए की वैक्सीन खरीदी है। इसे शनिवार से पशुपालकों की गायों को निशुल्क लगाया जाएगा। वैक्सीन लगाने का काम पशुपालन विभाग के वेटरनरी डॉक्टराें की देखरेख में ही होगा। हालांकि वैक्सीन वितरण में उरमूल डेयरी से जुड़े पशुपालक और समिति और सेंटर संचालकों को प्राथमिकता दी जाएगी। डेयरी के एमडी बाबू लाल बिश्नोई ने बताया कि लम्पी बीमारी के कारण जिले के पशुपालकों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। अब संक्रमण से बची गायों को वैक्सीन की डोज लगाकर सुरक्षित किया जा सकता है।
50 हजार से ज्यादा गायों की मौत
जिले में लम्पी बीमारी के कारण अब तक करीब 50 हजार गायों की मौत हो चुकी है। लम्पी बीमारी से बचाने के लिए यहां की स्वयं सेवी संस्थाएं और गाेशाला संचालक देशी जड़ी बूटियों से लम्पी संक्रमित गायों का इलाज कर रहे हैं।