महाजन. कस्बे के वार्ड संख्या दस में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में लगी आग से करीब साढ़े छह लाख रुपए नगदी सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या दस निवासी गुलामनबी तेली के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण एक कमरे में आग लग गई। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। हादसे में घर में रखे करीब साढ़े छह लाख रुपए, बिस्तर, पहनने व ओढ़ने के कपड़े, सभी पहचान दस्तावेज सहित सारा सामान जल गया। आग से मकान की छत गिर गई। वहीं दूसरे कमरों में भी दरार आ गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिवादी मौके पर पहुंचा। आसपास के लोगों ने पानी व रेत से जैसे तैसे आग पर काबू पाया परंतु। तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर महाजन सीआइ अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे व नुकसान का जायजा लिया। परिवादी ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि दादा के नाम से जो कृषि भूमि थी। उसे हाल ही बेचा गया था। जिसके रुपए घर में रखे थे जो आग की भेंट चढ़ गए। पुलिस व ग्रामीणों ने जले नोटों को एकत्रित किया। आग से घर का सारा सामान जलने से पूरा परिवार सदमे में है। हल्का पटवारी इमीचंद कूकना ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर राहत के लिए उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।