नोखा. कस्बे के कटला चौक में शुक्रवार को एक स्वर्णकार व्यापारी के साथ ठगी कर उसे नकली चांदी की सिल्ली थमाकर बदले में दो किलो चांदी लेकर दो ठग तो फरार हो गए और उनका एक साथी पकड़ा गया। व्यापारी को शक होने पर उसने सिल्ली को काटकर देखा तो उसके अंदर चांदी के स्थान पर अन्य धातुएं भरी थी। इस पर एक ठग को मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बाद में इस मामले में थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस पकड़े गए ठग से पूछताछ कर रही है। वार्ड तीन के रोड़ा रोड निवासी शंकर सोनी ने रिपोर्ट मे बताया कि उसकी कटला चौक में महादेव गोल्ड एंड सिल्वर टेस्टिंग के नाम से दुकान में सोने-चांदी की जांच करने का व्यवसाय करता है। शुक्रवार दोपहर तीन बजे वह बाजार गया था, दुकान पर उसका भाई मनोज सोनी था। इसी दौरान तीन व्यक्ति उसकी दुकान पर नकली चांदी का पगा लेकर आए और उसकी जांच कर बदले में चांदी देने की बात कही। इस पर उसके भाई ने चांदी का पगा समझकर उसका वजन किया और बदले में दो किलो चांदी दे दी। बाद में तीन व्यक्तियों में से दो व्यक्ति असली दो किलो चांदी लेकर तुरंत चले गए और एक व्यक्ति वहीं दुकान में बैठा रहा। उसका नाम पता पूछने उसने अपना नाम कानाराम पुत्र बाबूलाल बताते हुए अपना आधार कार्ड दिखाया। उस पर जालोर का पता लिखा था। इतने पर वह खुद दुकान पर वापस आ गया, उसे शक होने पर चांदी के पगों को काटकर जांच की तो, पता चला कि उसके भीतर खोट मिलावट की हुई है। करीब एक माह पूर्व दो अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान पर आए थे और उसे मिलावटी चांदी थमाकर चले गए थे। बाद में चांदी की रिफाइनरी में भेजने पर उसे नकली चांदी होने की जानकारी मिली। वहीं यह घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। ठगी की गई असली चांदी की कीमत करीब एक लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बारे में पता चलने पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए।