हनुमानगढ़, सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने आरोपी महिला के खिलाफ हनुमानगढ़ जिले के संगरिया पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर चुरू के रतनगढ़ की महिला पर धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्रेमप्रकाश (48) पुत्र हेतराम जाट निवासी वार्ड 35 संगरिया ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि मुझे अमृतकौर ने अपने मोबाइल से कॉल किया। उसने बताया कि महिला चुरू के रतनगढ़ के ट्रांसपोर्ट नगर संगम चौराहे की रहने वाली है। उसने मुझे बताया कि उसकी सरकार में अच्छी जान पहचान है। मैं आपके भतीजे मुकेश कूकणा की सरकारी नौकरी लगवा दूंगी और पोस्टिंग संगरिया में करवा दूंगी। इसके लिए 60 हजार रुपए का खर्चा लगेगा और 30 हजार एडवांस देने होंगे और 30 हजार काम होने के बाद देने होंगे। यदि काम नहीं हुआ तो पूरे पैसा वापस कर दिया जाएगा। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि अमृत कौर ने किसी राहुल रिनवां के खाते में रुपए ट्रांसफर करवाए। जिसके बाद उसने कोई काम नहीं करवाया है। मैनें 30 हजार रुपए वापस लौटाने को कई बार कहा, लेकिन कोई न कोई बहाना बनाती रही। जिसके बाद महिला ने फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया। वहीं मामले में पुलिस ने धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।