बीकानेर : रामपुरिया विधि महाविद्यालय के छात्रों ने विधि तृतीय वर्ष परीक्षा परिणाम में फहराया परचम, पढ़ें खबर

बीकानेर, ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय का पिछली वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विधि तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। महाविद्यालय के 43 विद्यार्थियों के विधि तृतीय वर्ष में प्रथम श्रेणी अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया  है। महाविद्यालय का छात्र कपिल शर्मा ने विधि तृतीय वर्ष में 68.90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम तथा विश्वविद्यालय वरियता में उच्च स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की छात्रा अदिती किराडू ने 67.47 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और नैनाराम बेलदार  ने 67.23 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएल.बी. तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमे महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभग 100 प्रतिशत रहा है।  महाविद्यालय परिवार ने प्रथम श्रेणी आने वाले सभी विधार्थीयों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के मानद् सचिव सुनिल रामपुरिया ने समस्त स्टाॅफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ ने भी विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्ता की है । प्राचार्य डाॅ. अनन्त जोशी ने बताया कि महाविद्यालय की पूर्ववर्ती गौरवमयी परम्परा को जारी रखते हुए विद्यार्थियों ने महाविद्यालय का नाम पूरे विश्वविद्यालय में रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *