बीकानेर : शहर में ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरों का आतंक, पांच मोटरसाईकिलें हुई चोरी, पढ़े खबर

बीकानेर। बीकानेर शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरों ने आतंक मचा रखा है। पुलिस की आज की रिपोर्ट में मोटरसाईकिल चोरी के पांच मामले सामने आए है। जिसमें दो मामले गंगाशहर थाना क्षेत्र के है बाकी तीन ग्रामीण क्षेत्र से है। सुजानदेसर स्थित गंगा रेजीडेंसी में किराये पर रहने वाले श्रीकांत ने गंगाशहर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 24 सितंबर को कोई अज्ञात चोर उसकी मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस आरजे 10 एसएम 8392 को चोरी कर ले गया। इसी तरह गोपेश्वर बस्ती निवासी पंकज सोनगरा ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 26 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया। मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स है जिसके नंबर आरजे 13 एसएस 9819 है। कालु पुलिस थाना क्षेत्र से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। राजासर उर्फ करणीसर निवासी विकास कुमार शर्मा ने बताया कि 22 सितंबर की रात को सरदारशहर तहसील के कंवलासर निवासी कृष्णकुमार उसकी मोटरसाईकि चोरी कर ले गया। इसी तरह, कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। जहां बिचला बास कोलायत निवासी हितेन्द्र सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 26 सितंबर को उसके भाई की मोटरसाईकिल पूर्व सरपंच देवी के घर के बाहर खड़ी की थी। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में स्कूल के बाहर खड़ी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। इस संबंध में मेघासर निवासी सुंदरलाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 24 सितंबर उसकी मोटरसाईकिल अभिषेक बाल मंदिर स्कूल के आगे खड़ी थी जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *