बीकानेर। काश्तकारों द्वारा नहरी पानी चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रोहित, सहायक अभियंता, इगानप, आरडी 931 बज्जू ने 10 काश्तकारों के खिलाफ बज्जू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि ये सभी लोग नहर से पानी चोरी कर काश्तकारों का हक छीनने का काम रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। दरअसल, सहायक अभियंता रोहित का आरोप है कि 23 सितंबर की रात में बरसलपुर ब्रांच की पेट्रोलिंग करते समय पाया कि काश्तकारों ने मोघा (आउटलेट) को खोलकर पानी की चोरी कर पानी खेतों व डिग्गीयों में भरा जा रहा है। 24 सितंबर को दिन में पेट्रोलिंग करते समय पाया कि कर्मचारियों द्वारा मोघे बार-बार बंद करने के बाद भी काश्तकारों द्वारा बार-बार मोघे खेलकर भुरासर वितरिका के काश्तकारों के हक का पानी चोरी किया जा रहा है। सहाकय अभियंता रोहित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित प्रताप सिंह पुत्र हेमसिंह, गणपत राम, चेतनराम डूडी, रामस्वरुप, जगमाल, चन्द्र पुत्र हरभज, भगडुराम पुत्र लाखाराम, पाबुराम पुत्र साजन राम, सहीराम पुत्र जोराराम डूडी, काडुसिंह पुत्र गिरधारी सिंह, रतीराम पुत्र रामकरण तथा कुछ अन्य काश्तकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।