बीकानेर : देशनाेक मंदिर में मेला कल से, मंदिर जाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट, पढ़े खबर

बीकानेर, नवरात्र पर देशनाेक के करणी माता और नेहड़ी जी मंदिर में मेला साेमवार से भरेगा। मेले के लिए पदयात्री रविवार काे रवाना हाेंगे। चार अक्टूबर तक चलने वाले मेले में आने वाले व बीकानेर से पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं काे देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। एसपी याेगेश यादव के निर्देश पर बीकानेर से नाेखा व नाेखा से मंदिर जाने वाले वाहनाें के लिए रविवार दाेपहर 12 बजे से साेमवार सुबह चार बजे तक मार्ग परिवर्तित किया गया है। ऐसे में नाेखा जाने वाले वाहन उदयरामसर, बरसिंहसर, लालमदेसर, पिथरासर, जांगलू, भामटसर हाेते हुए नाेखा जाएंगे। वापसी से इसी तरह से अाएंगे। नाेखा से नापासर तक जाने वाले वाहन हिम्मतटसर, कांकड़ा, जसरासर हाेकर आएंगे और जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने सभी सेवा समिति दल काे हाइवे से 25 मीटर की दूरी पर टैंट लगाने की हिदायत दी है ताकि पदयात्रियों काे आवागमन में परेशानी न हाे। मेला चलने तक समित ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालना करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *