नोखा. कस्बे के एक मकान में चोर आधी रात को घर में घुसकर कमरे में रखी आलमारी के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवर चोरी कर ले गए। परिवार के सदस्यों को चोरी होने का पता भी तब चला, जब सुबह स्कूल जाने के लिए शिक्षक के कपड़े लेने के लिए उसकी पत्नी कमरे में गई। उसने देखा कि कमरे की लाइट जल रही है। आलमारी के ताले टूटे हैं और बेड पर सामान अस्त-व्यस्त बिखरा है। आलमारी में रखे लाखों रुपए के गहने गायब है। उसने पति सहित परिवार के सदस्यों को घर में चोरी होने की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल का मौका-मुआयना कर चोरी के बारे में जानकारी ली।
रसोई की खिड़की से घर में घुसे चोर
श्रीगंगा गोशाला के पास रहने वाले परिवार के मुखिया सीताराम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। वह और उसकी पत्नी नीचे चौक के आंगन में और उसका बेटा व पुत्रवधू दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सोए थे। मध्य रात्रि को चोर पीछे के रास्ते से रसोई की खिड़की से अंदर घर में घुसे और ऊपर बने कमरों में रखी आलमारी के ताले तोड़कर पुत्रवधू कंचन व विवाहित बेटी जयश्री के करीब 40 तोला सोने व एक किलो चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। चोर करीब 25 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने दूसरे कमरे में रखी संदूक को भी खंगाला, लेकिन यहां पर ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा। चोरों ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी को हाथ तक नहीं लगाया।
पुत्रवधू के गहने हुए चोरी
सीताराम ने बताया कि उसका बेटा जितेंद्र बैंगलोर में नौकरी करता है, उसकी पत्नी कंचन भी उसके साथ रहती है। उसके 25 तोला सोने के जेवरात यहीं पर आलमारी में रखे थे, वो सभी चोरी हो गए। इसके अलावा उसकी बेटी जयश्री सींथल शादी हुई है। उसके भी 15 तोला सोने गहने यहां पर आलमारी में रखे थे, वे भी चोरी हो गए हैं। इसमें सोने का नेकलेस, हार, सोने के दो कड़े, आठ चूडिय़ा, तीन सेट, चेन सहित चांदी के अन्य आभूषण शामिल थे। अनुमान है कि 40 तोला सोना और एक किलो चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं, जो करीब 25 लाख रुपए के बताए जा रहे हैं।