बज्जू. पंजाब से आए दिन नहर में गंदा पानी आने की समस्या से ग्रामीण परेशान है। अब राजस्थान में भी विभाग लापरवाही बरत रहा है और नहर के किनारे से कचरा निकालने के बजाय अंदर ही उड़ेल रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों आरडी 860 से निकलने वाली बरसलपुर ब्रांच नहर में देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार नहर किनारे जमी मिट्टी, कचरा, झाड़ी आदि हटाने का कार्य निजी कंपनी को मिला है लेकिन निजी कंपनी के ठेकेदार द्वारा मिट्टी व कचरे को बाहर निकालने के बजाय नहर के अंदर ही खिसकाया जा रहा है जिससे पानी गंदा हो रहा है। इस नहर का पानी खेती व पीने के काम आता है। इससे रोष व्याप्त है।
टूट सकती है नहर
किनारे जमा कचरा अंदर डालने से नहर टूटने की आशंका है। इसी नहर से कई वितरिका भी निकलती है। यह कचरा किसी एक जगह अटक गया तो नहर टूट सकती है। ग्रामीण रामस्वरूप ने बताया कि बरसलपुर ब्रांच की आरडी 67 के आसपास ठेकेदार द्वारा मशीनों से कचरा व मिट्टी अंदर डालने पर मना किया तो भी माने नहीं।