नोखा. मुकाम में चार दिवसीय आसोज मेले का आगाज शुक्रवार से होगा। यहां 23 से 26 सितंबर तक मेले में गुरु जम्भेश्वर की समाधि पर धोक लगाने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से बिश्नोई समाज के लाखों श्रद्धालु आएंगे। मेले के दौरान 25 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मुकाम आएंगे और बिश्नोई समाज के खुले अधिवेशन को संबोंधित करेंगे। उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। अभा बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय देवेंद्र बूडिय़ा के नेतृत्व में पदाधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे हैं। शुक्रवार को महासभा व सेवक दल की संयुक्त बैठक भी होगी, जिसमें मेले की व्यवस्था को लेकर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी जाएगी। मेले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत भारी तादाद में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मेले स्थल पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्था को लेकर निर्देश दे रहे हैं।

मेले में ये कार्यक्रम होंगे
मुकाम में चार दिवसीय आसोज मेले के दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसमें 23 सितंबर को मेले का आगाज होगा, 24 की रात्रि को मुकाम मंदिर में जागरण होगा व संतों द्वारा सत्संग किया जाएगा। वहीं 25 को मंदिर परिसर में हवन होगा। मेले में 25 सितंबर को 12 बजे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुकाम पहुंचेंगे, वे यहां पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल बिश्नोई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और मंदिर परिसर में कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

सुरक्षा चाक चौबंद
मुकाम में चार दिवसीय मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत दो एएसपी, तीन सीओ, पांच सीआई, 12 एसआई, 20 एएसआई, 208 एसची व कांस्टेबल, 46 महिला कांस्टेबल, 26 ट्रेफिक पुलिसकर्मी, एक आरएससी कंपनी, 80 होमगार्ड, नोखा वृत के चार थानों को रिर्जव पुलिस जाब्ते के रुप में लगाया गया है। साथ ही मेले में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

कई हस्तियां करेंगी शिरकत
मेले के दौरान 25 सितंबर को मंदिर परिसर में बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन होगा, जिसे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई हस्तियां शिरकत करेंगे। खुले अधिवेशन में बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र ङ्क्षसह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राजेंद्र गहलोत, राजेंद्र ङ्क्षसह राठौड़, पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, विधायक पब्बाराम बिश्नोई, बिहारी लाल बिश्नोई, महेंद्र बिश्नोई सहित कई जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे।