खाजूवाला. खाजूवाला में बने किसान उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ जयपुर से पहुंचे सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड बीकानेर अमीता शंखवाल ने समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में किसानों को केन्द्र सरकार की योजना से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही नाबार्ड से किसानों को मिलने वाले अनुदान तथा गत वर्षो में हुई प्रगति कर जानकारी देकर किसानों को किसान उत्पादक संगठन से जोडने के बारे में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से छोटे व मझौले किसानों को एकजुट कर उनकी आय में वृद्धि की जा सकती है तथा उनकी फसल का सही मूल्य मिले इसका प्रयास किया जा सकता है। रमेंश ताम्बिया ने बतााया कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए किसान संगठन के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। सरसों उत्पादकों को किसान उत्पादक संगठन के सदस्य बनाने के लिए शिविर का आयोजन 24, 25 तथा 27 सितम्बर को खाजूवाला में होगा। साथ ही खाजूवाला में मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखा में एसएचजी समूहों के ऋण वितरण तथा वसूली के लिए बैठक का आयोजन किया गया।