छतरगढ़़. कस्बे में चोरी की वारदात को लेकर व्यापारियों ने पुलिस पर सवालिया निशान लगाए हैं। वहीं चौकीदार द्वारा पकड़े गए चोर को बिना तलाशी लिए छोडऩे व बाजार में गश्त लगाने को लेकर मंगलवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष नन्दराम जाखड़ के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के व्यापारियों ने एसडीएम राजेंद्र कुमार भींचर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने बताया कि कस्बे के बाजार में 16 सितंबर की रात्रि को तीन संदिग्ध व्यक्तियों पर बाजार में चौकीदार की नजर पड़ी। इसके बाद सूरतगढ़ बस स्टैंड पर एक चोर के हाथ में पेचकस व लोहे का सरिया मिलने पर चौकीदार ने उसको दबोच लिया। जबकि दो अन्य मौका का फायदा उठाकर भाग गए। इस दौरान अन्य व्यक्ति से मौके पर आ गए। चौकीदार ने तलाशी ली तो उस व्यक्ति के जेब से काजू, पर्स, मोबाइल, एक थैली में सिक्के निकले। मामले की जानकारी छतरगढ़़ पुलिस को दी गई। इस पर एक सिपाही मौके पर आया और अज्ञात चोर को अपने साथ थाने ले गया। पुलिस ने धारा 151 के तहत चोर की छानबीन किए बिना सुबह जमानत पर रिहा कर दिया। व्यापारियों ने बताया कि उसी रात्रि को कस्बे के तीन नम्बर वार्ड में एक बैंक कर्मचारी के बंद घर में हजारों रुपए नकदी, आभूषण, काजू, सिक्के, पायजेब सहित अन्य सामान चोरी हो गया था।