बीकानेर, निर्माण दर बढ़ने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सीएमजेवाई योजना में 792 क्वार्टर बनाने के लिए यूआईटी को राज्य सरकार से दुबारा इजाजत लेनी होगी।यूआईटी ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना में घड़सीसर में आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए जी प्ल्स थ्री के 792 फ्लेट बनाने की योजना तैयार की थी। इसके लिए घड़सीसर उर्फ भोजनशाला की 46 बीघा में से 10 बीघा जमीन चिह्नित की गई। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री ने 31 अगस्त को वर्चुअल प्रोग्राम के दौरान इसकी घोषणा भी कर दी। लेकिन, निर्माण दर बढ़ने के कारण अब इसके लिए यूआईटी को राज्य सरकार से दुबारा प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति लेनी होगी। सरकार ने नई गाइडलाइन तय की है जिसमें निर्माण दर 1000 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए स्क्वेयर फीट कर दी गई है। अब ईडब्ल्यूएस क्वार्टर 404472 लाख और एलआईजी क्वार्टर 618199 रुपए का होगा। जबकि, स्वर्ण जयंती योजना में सीएमजेवाई के ईडब्ल्यूएस क्वार्टर 3 लाख और एलआईजी क्वार्टर 5.10 लाख रुपए में दिए गए थे।

मोहतासराय में नीचे माइंस होने के कारण कैंसिल करनी पड़ी थी
पूर्व में सीएमजेवाई के 792 क्वार्टर शहरी क्षेत्र के मोहतासराय इलाके में बनने थे। यूआईटी ने 29 करोड़ अनुमानित लागत मानकर निविदा जारी कर दी। एलओए भी जारी हुआ। भूमि की जीओ टेक्निकल इन्वेस्टीगेशन हुआ तो वहां माइंस बताई गई। ऐसे एरिये में निर्माण संभव नहीं था। इसलिए सीएमजेवाई योजना को घड़सीसर में शिफ्ट किया गया।