बीकानेर : भाजपा प्रवक्ता के घर के आगे से पहले बाइक चोरी की, फिर CCTV के डर से वापस रख गया, पढ़े खबर

बीकानेर, बाइक चोरी होने के बाद आमतौर पर वापस नहीं मिलती। इसके विपरीत बीकानेर भाजपा के प्रवक्ता मनीष सोनी के घर के आगे से चोरी हुई बाइक चोरी महज दस मिनट बाद ही वापस अपनी जगह पहुंच गई। ये कमाल उनके घर के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे के कारण ही संभव हो सका। वहीं, नयाशहर थाना एरिया में एक नाबालिग बाइक चोरी के मामले में पकड़ा गया। वो भी सीसीटीवी कैमरे में ही कैद हुआ था। दरअसल, रानी बाजार में लक्की मॉडल स्कूल के पास रहने वाले मनीष के घर के दो बाइक खड़ी थी। देर रात चोर आया और उसने एक गाड़ी का लॉक बहुत आसानी से तोड़ा। बाइक को कुछ दूर पैदल चलाया और फिर स्टार्ट करके भाग गया। महज तेरह मिनट बाद ही वो ही युवक बाइक पर वापस आया और बाइक रखकर चला गया। अंतर सिर्फ इतना था कि इस बार उसने अपना मुंह छिपा रखा था। दरअसल, वहां से निकलने के बाद चोर को पता चला कि घर के आगे सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, ऐसे में उसे अपनी चोरी पकड़ी जाने का डर था। इसलिए चुपचाप वो बाइक रखकर वहां से निकल गया। मनीष को सुबह बाइक को लॉक टूटने पर पता चला। इस पर उसने पुलिस को फुटेज के साथ शिकायत दर्ज करवा दी है।

हर रोज बाइक चोरी

बीकानेर में इन दिनों बाइक चोरों का जमावड़ा है। हर रोज किसी न किसी थाने से एक-दो बाइक चोरी हो रही है। औसतन हर महीने पचास से ज्यादा बाइक चोरी के मामले तक दर्ज हो रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में बाइक चोरी के मामले पुलिस दर्ज भी नहीं करती।

सीसीटीवी से एक नाबालिग निरुद्ध

उधर, नयाशहर पुलिस ने एक नाबालिग को बाइक चोरी के मामले में निरुद्ध कराया है। ये नाबालिग भी नयाशहर थाना एरिया से बाइक चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गया। भैराराम भुटिया ने पुलिस को घर के आगे लगे सीसीटीवी फुटेज दिए तो चोरी करते हुए नाबालिग लड़का नजर आया। इसी आधारप र पुलिस ने छानबीन कर उसे पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *