जयपुर, में एक विवाहिता की हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। दहेज नहीं लाने पर पति ने लात-घूंसों से पत्नी को जमकर पीटा। जान से मारने के लिए हाथ-पैर बांधकर गले में रस्सी का फंदा लगा दिया। जैसे-तैसे मौत से बचकर अपने घर पहुंचकर पीड़िता ने भांकरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि गुलाबी नगर भांकरोटा निवासी 22 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 13 मई 2019 को उसकी शादी ब्यावर अजमेर में हुई। शादी के कुछ दिनों बाद से उसके ससुरालवाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। घरवालों के कम दहेज देने की कहकर 5 लाख रुपए पीहर से मांगवाने की कहा। परिवार के गरीब होने की कहकर रुपए मांगने से मना कर दिया। आरोप है कि जिसके बाद से उसे दो-दो दिन भूखा रखने लगे। पति जानवरों की तरह मारपीट करता। फरवरी 2020 में ससुराल से वह पीहर आ गई। परिजनों ने समझाइस कराकर इलाज के बाद उसे जैसे-तैसे ससुराल भेज दिया। दहेज की मांग को लेकर शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

फंदा लगाकर मारने का किया प्रयास
13 सितम्बर 2022 को पति ने उसे लात-घूंसों से पीटा। रात करीब 1 बजे प्लास्टिक के पाइप से पति ने उसकी जमकर पिटाई की। अगले दिन दोपहर करीब 2 बजे दोबारा उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता का आरोप है कि जान से मारने के लिए मेरे गले में रस्सी का फंदा लगा दिया। मेरे हाथ-पैर बांध दिए और कहा कि आज तुझे जान से मारकर रहेंगे। जैसे-तैसे बड़ी मुश्किल से खुद को बचाया, नहीं तो मुझे जान से मार देते। कॉल कर परिजनों को बुलाकर पीहर आई। ससुराल से जाते समय भी धमकी दी कि वापस आना है तो 5 लाख लेकर आना, वरना तेरे लिए इस घर में कोई जगह नहीं है। पीड़िता ने पुलिस को मेडिकल करवाने की कहा है। मारपीट से उसके शरीर पर जगह-जगह चोट और फंदा लगाने से गले पर निशान है।