बीकानेर, पीबीएम के कैंसर हॉस्पिटल से आगे गर्ल्स हॉस्टल के पास जर्जर पानी की टंकी को जल्द ही हटाया जाएगा। इसे तोड़ने पहले इंजीनियरिंग परीक्षण करवाया जाएगा। हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ प्रमोद कुमार सैनी ने बताया कि पानी की टंकी ढहाए जाने के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स को भय के साये में नहीं रहना होगा। उन्होंने बताया कि वर्षों से जर्जर इस पानी की टंकी को हटाने के आदेश किए जा चुके हैं। जल्द ही इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पूर्व इसके आसपास के एरिया को ब्लॉक करवाया जाएगा। इस संबंध में मेडिकल स्टूडेंट्स ने भी कई बार पत्र दिए थे।

सड़कों के पैचवर्क का काम शुरू- सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रमोद कुमार सैनी ने बताया कि मानसून में क्षतिग्रस्त हुई हॉस्पिटल परिसर की सड़कों के पैचवर्क का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब यहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।