बीकानेर : हाइवे पर 2 साल में 75 हादसे, 60 मौतें, 12 अवैध कट बंद होंगे, ब्लैक स्पाॅट पर भी नजर, पढ़े खबर

जयपुर, हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ तक हादसाें में कमी लाने के लिए पुलिस ने विशेष तैयारी की है। पुलिस इस रोड पर ब्लैक स्पाॅट पर नजर रखने के साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लाेगाें का लाइसेंस सस्पेंड करेगी। वाहन सीज किया जाएगा। हल्दीराम प्याऊ से कीतासर तक 12 अवैध कट बंद किए जाएंगे। स्पीड लिमिट बाेर्ड लगाने के अलावा पशुओं काे रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाने के साथ उनके सींगाें पर पेंट किया जाएगा। पायलट प्राेजेक्ट के तहत हादसे कम करने के लिए सबसे पहले इस राेड पर काम किया जाएगा। बाद में दूसरे हाइवे पर काम हाेगा। एसपी याेगेश यादव के निर्देश पर श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश परिहार, एसएचओ अशाेक बिश्नाेई, सेरूणा एसएचओ रामचंद्र, नापासर एसएचो जगदीश पांडर, जेएनवीसी एसएचओ महावीर प्रसाद, ट्रैफिक थाने के सीओ अजयसिंह व टीआई रमेश सर्वटा ने यह प्लान तैयार किया है। अब पुलिस ओवरक्राउड, ओवर स्पीड, माल वाहन में सवारी बैठाने वाले वाहनाें पर कार्रवाई करेगी। हाइवे के किनारे दुघर्टनाग्रस्त वाहन का डिस्प्ले किया जाएगा। परिवहन विभाग का भी सहयाेग लिया जाएगा। भामाशाह व दानदाताओं के सहयाेग से साइन बाेर्ड, स्पीड लिमिट बाेर्ड व कैट आई लगाई जाएगी।

नौरंगदेसर व सेरुणा के पास ब्लैक स्पॉट, यहां विशेष सावधानी
नाैरंगदेसर व सेरूणा थाने के समीप ब्लैक स्पाॅट पर हाेने वाले हादसाें काे राेकने व कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस, इंटरसेप्टर, संबंधित थाना पुलिस व हाइवे माेबाइल माैके पर माैजूद रहेगी। लखासर टाेल पर भी चेकिंग स्टाफ माैजूद रहेगा। शराब पीकर वाहन चलाने वाले, माेबाइल पर बात करके गाड़ी चलाने वाले शख्स के खिलाफ कार्यवाही हाेगी। सभी काे हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए पाबंद किया जएगा।

जयपुर राेड पर कीतासर तक 12 अवैध कट- जयपुर राेड पर कीतासर तक 12 अवैध कट हैं, जिन्हें पुलिस बंद करवाएगी। पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक इस रोड पर 30 एक्सीडेंट हुए। इसमें 25 व्यक्तियाें की जान गई, जबकि 30 व्यक्ति घायल हुए। इस साल जनवरी से 18 सितंबर तक राेड पर 45 एक्सीडेंट हुए। इसमें 45 व्यक्ति घायल हुए, जबकि 35 लाेगाें की जान गई। ऐसे में अब हाइवे पर बाइक लेकर चलने वालाें काे हेलमेट तक वितरित किए जाएंगे। टाेल प्लाजा पर महीने में एक बार नेत्र जांच शिविर लगाकर ड्राइवर्स की आंखाें काे चेकअप भी किया जाएगा। पेट्राेल पंप और हाेटल-ढाबाें के मालिकाें से करेंगे हाइवे की तरफ कैमरा लगाने का आग्रह जयपुर हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ तक रास्ते में आने वाले हाेटल, ढाबाें व पेट्राेल पंप मालिकाें से आग्रह किया जाएगा कि वह एक या दाे कैमरे हाइवे की तरफ भी लगाएं ताकि जरूरत पड़ने पर यहां से गुजरने वाले वाहनाें की फुटेज देखी जा सके। मालूम चले कि वाहन कहां से आया है। कहां गया है। हाइवे पर कार-जीप की स्पीड 80, बस-ट्रक की स्पीड 60 किमी प्रति घंटा तय की गई है। एएसपी सिटी अमित कुमार ने बताया कि हाइवे पर काम कंपलीट हाेने के बाद जैसलमेर, नाेखा व श्रीगंगानगर राेड पर हादसाें काे कम करने के लिए काम शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *