बीकानेर, केन्द्रीय कारागार में मंगलवार को बंदियों के दो गुट भिड़ने के बाद जेल प्रशासन की सख्ती से बंदियों में आक्रोश है। जेल प्रशासन की ओर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान चार बंदियों के पास से नौ मोबाइल मिले। सर्च अभियान के दौरान दो बंदियों ने अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों से उलझने की कोशिश की। सर्च अभियान चलाने एवं सख्ती बरतने से नाराज कई बंदियों ने जेल के खाने का बहिष्कार कर दिया। प्रकरण के अनुसार, मंगलवार को बीकानेर में बंदियों के दो गुट भिड़ गए, जिसमें बंदी सतीश ने दो बंदी सोमवीर व नवनीत पर नुकीले हथियार (सुआनुमा) से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। गनीमत रही कि बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। बंदियों के पास नुकीले हथियार होने एवं दो लोहे की धारदार पत्ती होने पर जेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया। जेल अधीक्षक आर अनंतेश्वरन ने सभी जेलर व सुरक्षाकर्मियों व आरएसी के साथ मिलकर सघन तलाशी अभियान चलाया। बंदियों से सख्ती से पूछताछ की गई, तब चार बंदियों के पास मोबाइल मिले। इनसे मिले मोबाइलबंदी विनोद कुमार पुत्र ठाकरराम के पास से तीन, विनोद गुप्ता पुत्र हरीशंकर से दो, विष्णु पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई से दो, विक्रमसिंह पुत्र भंवरसिंह के पास दो मोबाइल मिले। तलाशी के दौरान विशाल बिश्नोई पुत्र श्रीराम एवं नीरज पुत्र गौरीशंकर सुरक्षाकर्मियों के साथ उलझने लगे। समझाया गया, लेकिन वे नहीं माने। उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया गया है।