बीकानेर, अखिल भारतीय खत्री-मोदी-अरोड़ा समन्वय समिति के सानिध्य व माता हिंगलाज एण्ड वरुणदेव चैरिटेबल ट्रस्ट ( पंजीकृत ) के संरक्षकत्व में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को जयपुर से पधारे मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मोदी रायमलाणी द्वारा अक्षय काम्प्लेक्स स्थित ख्यातिप्राप्त ” आज़ाद क्लासेज कक्ष ” ( आक्लाक ) में आयोजित समारोह में 21 विभूतियों को ” राष्ट्रीय प्राइड अवार्ड 2022-23 ” प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर राजेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि हमारी संस्था खत्री समाज के व्यापक रूप यानि ( सिख-सिंधी-तैलीय-अरोड़ा-मोदी-पंजाबी व ब्रह्म खत्री ) बीस करोड़ लोगों के सातों समुदायों को साथ लेकर चलती है तथा राष्ट्रीय स्तर पर एकीकरण के प्रयास करते हुए आप सबके सहयोग से इसे अब तक परस्पर विभिन्न समुदायों में विभिन्न शहरों में 10 राष्ट्रीय अधिवेशन व 15 युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलनों के माध्यम से 11324 रिश्ते सम्पन्न करवा कर 50 लाख लोगों के बीच एकीकरण करवाने में सफलता हासिल कर ली है । यह उद्गार प्रकट करते हुए समाज के थिंक-टैंक समाजसेवी एडवोकेट राजेन्द्र मोदी ने आगामी पांच वर्षों में इस लक्ष्य को दोगुना करना निर्धारित किया जिसका सातों समुदाय के उपस्थित लोगों ने हर्ष ध्वनि के साथ न केवल समर्थन किया बल्कि इसके लिए शपथ ग्रहण कर संकल्प भी लिया । इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम मोदी ने संस्था की वर्तमान व भावी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजकल रिश्ते जाति आधार पर न होकर शिक्षा के आधार पर हो रहे हैं ऐसी परिस्थिति में हमें जाती से बाहर जाने से पहले अपने ही सातों समुदाय के रिश्तों को प्राथमिकता देनी चाहिए, तो समाजसेवी संरक्षक ओमप्रकाश मोदी ( ए. के. टाइल्स ) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मोदी की विशेषता बताते हुए कहा कि लोग क्या कहते हैं व लोग क्या कहेंगे इसकी परवाह न करते हुए इन्हें चिड़िया की बांई आंख की तरह केवल अपना टारगेट ही दिखाई देता है ! और यही इनकी इतनी बड़ी सफलता का राज है । राष्ट्रीय संरक्षक प्रो. एल. एन. खत्री ने कहा कि राजेन्द्र मोदी ने गीता के कर्म, विकर्म व अकर्म शब्दों को गहराई से समझा है, ये जो कार्य समाज के लिए करते हैं वह अकर्म की श्रेणी में आता है यानि ईश्वर को प्रसन्न करने की श्रेणी में आता है । पार्षद जामनलाल गजरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संस्था के लिए यू आई टी से जमीन लेकर वहां माता हिंगलाज/झूलेलाल/वरुणदेव के मंदिर निर्माण करने/कराने में सहयोग देने तो पंजाबी नेत्री शशि नैय्यर ने भी इस पुनीत कार्य मे तन मन धन व अपने प्रभाव से सहयोग करने का आश्वासन दिया । समाजसेवी निर्मला खत्री, राधा ब्रह्मखत्री, विजय लक्ष्मी बजाज व भारती अरोड़ा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर नोखा से वयोवृद्ध समाजसेवी रामकृष्ण खत्री, बीकानेर से ख्यातनाम प्रो. एल. एन. खत्री, उद्योगपति व दानवीर श्रीअशोक मोदी, संस्था के राष्ट्रीय महासचिव शिक्षाविद घनश्याम मोदी, खत्री-मोदी भवन के अध्यक्ष राम अरोड़ा, कोरोना योद्धा डॉ0 एम. पी. खत्री, फ़िल्म प्रोड्यूसर पूनम मोदी, ज्योतिषाचार्य लाल किताब विशेषज्ञ शिवकुमार मोदी-लखाणी, पोर्टल विशेषज्ञ प्रदीप मोदी, बेस्ट साइकिलिस्ट सुधीर बजाज, पार्षद जामनलाल गजरा, पार्षद शांतिलाल मोदी, कैलाशी अजय खत्री, निर्मला खत्री, राधा ब्रह्मखत्री, विजय लक्ष्मी बजाज, भारती अरोड़ा, बेस्ट प्रेस फ़ोटो जर्नलिस्ट राम रतन मोदी, युवाध्यक्ष शशिकांत मोदी, समाजसेवी नेत्री शशि व जितेंद्र नैय्यर को सम्मानित किया । सभी ने समाज एवं राष्ट्र विकास के प्रति अपने अपने विचार रखे । तो ट्रोमा सेन्टर में नव नियुक्त डॉक्टर यशवर्धन ( प्रिंस ) नैय्यर ने समाज के लिए अपनी सेवाएं देने को प्राथमिकता दी ।