बीकानेर। राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान 9 जिलों में बरसात हुई। सिरोही के रेवदर में ढाई इंच से ज्यादा( 69 एमएम) रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग ने आज 12 जिलों में बारिश होने की संभावना है। 14-15 सितंबर को 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम अब डीप डिप्रेशन में बदल गया है। ये सिस्टम छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों के ऊपर पहुंच गया है। इस सिस्टम का असर पूर्वी राजस्थान में 13 से 15 सितंबर देखने को मिलेगा। हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आज जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर, बीकानेर ,जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी हो सकती है। 13 सितम्बर को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, कोटा, राजसमंद, सिरोही और टोंक में बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। 14 और 15 सितम्बर को बांसवाड़ा, बारां, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और उदयपुर जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।