बीकानेर, सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के फोटो लगाना और आपराधिक प्रवृत्ति के ग्रुप वेबसाइट पर जुड़ना व सक्रिय होना कस्बे के 4 युवाओं पर भारी पड़ा। थानाधिकारी अनिल कुमार झाझड़िया ने बताया कि कस्बे के निवासी चार युवक सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की फोटो लगाना आपराधिक प्रवृत्ति के ग्रुपों में सक्रिय होकर आपराधिक व्यक्तियों का महिमा मंडन करने का काम कर रहे थे । बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देश पर ऑपरेशन साइबर क्लीन स्वीप पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महाजन कस्बे के इमरान खान पुत्र हुसैन खान, अक्षय कुमार पुत्र गुलाब राम, सोनू नाथ पुत्र पतराम व डेह नागौर निवासी नत्थू राम पुत्र सेठाराम सोशल मीडिया पर समाज में भय व्याप्त करने का काम कर रहे थे। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के फोटो लगाना व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की फोटो भी लगा रहे थे। इन चार युवकों को संदिग्ध पाया गया। इनका सोशल मीडिया में सक्रिय होकर आमजन लोगों में भय पैदा करना जैसा प्रतीत हुआ। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।