बीकानेर। जिले के दो अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से युवक-युवती की मौत हो गई। पहला मामला देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र की रोही केसरदेसर जाटान की है। जहां खेत में डिग्गी में गिरने से पांचू निवासी 26 वर्षीय जगदीश पुत्र उमाराम नायक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई मघाराम उर्फ राकेश ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि 8 सितंबर को उसका भाई जगदीश केसरदेसर जाटान गांव के खेत में नहा रहा था इस दौरान पैर फिसलने वह डिग्गी में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरा मामला पूगल थाना क्षेत्र के नहर में गिरने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता चमनदान ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री ममता का पैर फिसलने नहर में गिर गई जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
बीकानेर : दो अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से युवक-युवती की हुई मौत, पढ़े खबर
