बीकानेर, पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर के नाम पर बीकानेर में पांच लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ये ही युवक पहले तबादले कराने के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठ चुका है। नयाशहर पुलिस उसे मंगलवार को अदालत में पेश करेगी। नागौर के मिठ्डी गांव के रहने वाले सुनीलकुमार कड़वासरा ने इस आशय का मामला नयाशहर थाने में दो दिन पहले दर्ज कराया था। फिलहाल जयपुर रह रहे सुनील का आरोप है कि कोलायत के दासोड़ी निवासी प्रीतदान रतनू, हरपाल मांड्या, आशुसिंह, राकेश भौमिक उर्फ पीयूष अग्रवाल व दिलीप ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। बीएसएफ जवान के रूप में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में तैनात प्रीतदान को उसके गांव दासोड़ी से गिरफ्तार किया गया है। प्रीतपाल ने ही दस अप्रैल को नयाशहर थाना क्षेत्र के जाट धर्मशाला के पास सुनील से मुलाकात की। खुद को पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर का नजदीकी बताते हुए नौकरी दिलाने का लालच दिया। परिवादी ने अपने जीजा पवन की भी नौकरी लगाने की बात कही। इस पर उससे पांच लाख 62 हजार 900 रुपए लिए गए। ना तो नौकरी लगी और न ही रुपए वापस लौटाए। नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि वो पहले भी ट्रांसफर करवाने के नाम पर लोगों से दस-पंद्रह हजार रुपए की ठगी करता रहा है। चार पांच कर्मचारियों से वो इसी तरह रुपए ठगता रहा है लेकिन रकम छोटी होने के कारण किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की। इस बार बड़ी रकम ठगने के कारण उस पर मामला दर्ज हो गया। पुलिस अब इस मामले में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मशक्कत कर रही है।