बीकानेर, रोजगार देने के नाम पर तीन सौ महिलाओं के साथ ठगी करने वाले बिहार के ठग का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस अब फरार कंपनी के डायरेक्टर को शोरूम किराए देने वाले मकान मालिक से भी पूछताछ करेगी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी के पहचान-पत्र भी नहीं जुटा पाई है। हालांकि पुलिस लगातार कंपनी के ऑफिस पर निगरानी रखे हुए है। उल्लेखनीय है कि बिहार मूल के कुमार शानू नाम के ठग के खिलाफ शुक्रवार को एक महिला ने ठगी का आरोप लगाते हुए जेएनवी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि शनिवार को संबंधित मकान मालिक को जांच में सहयोग करने के लिए बुलाया था, लेकिन वे किसी कारण नहीं आ सके। रविवार को उनसे संबंधित कंपनी के डायरेक्टर के बारे में पूछा जाएगा। जयपुर बुलाता था डायरेक्टर आरोपी डायरेक्टर महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए जयपुर भी बुलाता था। पुलिस इस मामले में भंवर नाथ सिद्ध और गोविंद पारीक नाम के कर्मचारियों की तलाश भी कर रही है। दोनों कर्मचारी आरोपी डायरेक्टर के सहयोगी थे।