बीकानेर, मानसून ने इस बार प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ा है। अगस्त महीने में 11 साल का रिकॉर्ड टूटा है, जब 2011 के मुकाबले इस बार 8 इंच ज्यादा बारिश हुई है। इधर, पश्चिमी राजस्थान का हिस्सा देखें तो यहां बारिश ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। 10 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि पूरा रेगिस्तानी इलाका हरा-भरा हो गया है। एक वक्त था जब पश्चिमी राजस्थान में शहर व कस्बों से बाहर निकलते ही चारों तरफ रेत के टीले नजर आते थे। लेकिन, इस बार के मानसून ने इन टीलों को हरा-भरा कर दिया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के छह जिले (बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, जोधपुर, गंगानगर और जैसलमेर ) में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। बारिश का रिकॉर्ड आंकड़ा देखे तो पिछले साल के मुताबिक इस साल 70 से 123 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश जैसलमेर में हुई है, जहां पिछले साल की तुलना में 123 प्रतिशत बारिश है। यहां पिछले साल 156 एमएम बारिश हुई लेकिन इस बार यहां 3 सितंबर तक 350 MM बारिश हुई है। वहीं बीकानेर में पिछले दिनों तक बारिश का प्रतिशत 130 प्रतिशत के आसपास था लेकिन अगस्त के अंतिम सप्ताह में बारिश नहीं हुई। इसके बाद भी पिछले साल की तुलना में 97 प्रतिशत ज्यादा बारिश है। पिछले साल बीकानेर में महज 171 एमएम बारिश हुई लेकिन इस बार ये आंकड़ा 433 एमएम तक पहुंच गया है। इसी तरह बाड़मेर में 84 प्रतिशत, चूरू में 70 प्रतिशत, जोधपुर में 71 प्रतिशत, गंगानगर में 85 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।

कहीं भी सामान्य से कम बारिश नहीं

3 सितंबर को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार मानसून इतना शानदार रहा कि प्रदेश के किसी भी जिले में सामान्य से कम बारिश नहीं होती। आमतौर पर सामान्य बारिश से बीस प्रतिशत कम बारिश वाले जिलों को सामान्य से कम की श्रेणी में रखा जाता है। इस बार इस लिस्ट में कोई जिला नहीं है। सभी जिलों में लगभग सौ फीसदी बारिश हुई है। सामान्य तौर पर मानसून में होने वाली बारिश से आकलन करे तो राज्यभर में सबसे ज्यादा बारिश बीकानेर में हुई। सामान्य से करीब सौ प्रतिशत ज्यादा बारिश वाले इस जिले के रेगिस्तान में इसका अहसास भी होता है।

आगे क्या: सितंबर में रिकॉर्ड बारिश की उम्मीद
प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी जिलों में तो बारिश शुरू भी हो चुकी है। मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही के माउंट आबू, झालावाड़, बारां, राजसमंद, कोटा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के इलाकों में बिजली की गरज-चमक के साथ हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ 9 सितंबर से 15 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी। सितंबर महीने में औसत से ज्यादा 109 पर्सेंट बारिश राजस्थान में होगी

बारिश ने ऐसी बदली रेगिस्तान की तस्वीर
सैकड़ों किलोमीटर लंबे-चौड़े रेगिस्तान में न सिर्फ किसानों को अच्छी फसल मिली है, बल्कि पशुओं के लिए जमकर चारा भी हो गया है। खेतों में मोंठ, बाजरा, ग्वार, मूंगफली, बाजरी की खेती हो रही है। दस साल में पहली बार होगा कि मंडियों में इनकी बंपर आवक आने वाली है। न सिर्फ बीकानेर बल्कि अन्य जिलों में भी बंपर फसल होने की उम्मीद की जा रही है।

पांच हजार बीघा में घास, चार हजार गाय
बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास स्थित इस गोचर की सुरक्षा में जुटे पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बताया कि गोचर में पहले महज 1700 गाय थी, अब इस बारिश के बाद बढ़कर चार हजार हो गई है। पहले भी सेवण घास लगाई गई थी, लेकिन इस बार बीकानेर में अलग अलग जगह पांच हजार बीघा में सेवण लगाई गई है। अच्छी बारिश के बाद ये घास अब गायों के काम आ रही है। इसी अभियान से जुटे बृजरतन किराडू भी इस बार हरे भरे रेगिस्तान को देखकर खुश हैं। बीकानेर के अलावा जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के रेगिस्तानी एरिया में जबर्दस्त बारिश के बाद हरा चारा नजर आने लगा है।