बीकानेर, पूनरासर मेले में हिस्सा लेने जा रहे बीकानेर के तीन युवकों की बाइक एक बस से जा टकराई, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को अत्यंत गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक की शिनाख्त हो गई है और परिजनों को भी सूचना कर दी है। सेरुणा और पूनरासर के बीच सिंगल रोड पर आज मेले के कारण काफी भीड़ है। इसी मार्ग पर तेज गति से चल रही एक बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। इनमें हनुमान रामावत की मौके पर ही मौत हो गई। वो बस के टायर की चपेट में आ गया था। वहीं अमित सोनी की गंभीर रूप से घायल है। उसे पुलिस पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंची है। बेहद गंभीर रूप से घायल अमित को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक हनुमान रामावत बीकानेर के नत्थूसर बास एरिया में विवेकनाथ बगीची के पास रहने वाला था। अमित सोनी मुरलीधर व्यास कॉलोनी और एक तीसरा मित्र भुवनेश सुथार महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी के पास विश्वकर्मा कॉलोनी का रहने वाला है। तीनों की उम्र महज 21 से 22 वर्ष के बीच है। तीनों मेले में दर्शन करके वापस लौट रहे थे। हादसा होने के साथ ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घायल को तुरंत एक अन्य वाहन से बीकानेर के लिए रैफर किया गया। सेरुणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को सीज कर लिया है जबकि शव हटाकर रास्ता साफ करवाया है। मृतक का शव सेरुणा पीएचसी पहुंचाया गया है। जहां पोस्टमार्टम हो सकता है। मृतक के परिजनों को सूचना की गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। भुवनेश ने ही अपने दोनों मित्रों के घर पर फोन करके जानकारी दी कि हादसा हो गया है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंच रहे हैं। सेरुणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि घटना के बारे में पूरी रिपोर्ट आ रही है। अब तक एक युवक की मौत की पुष्टि हुई है, जो बस के टायर के नीचे आ गया था। वहीं दो अन्य पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है।