बीकानेर : युवक को जलाकर मार डालने का मामला सामने आया, पढ़े खबर

जयपुर, रोड बाइपास पर एक युवक को जला कर मार डालने का मामला सामने आया है। मृतक का जला हुआ शव बुधवार की शाम को मिला। पुलिस देर रात तक हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी रही। जयपुर रोड बाइपास पर बुधवार की शाम को एक होटल और एक निजी इंस्टीट्यूट के बीच सूनी जगह पर एक युवक का जला हुआ शव मिला था। मृतक की पहचान अक्कासर निवासी बाबूलाल(22) पुत्र जगाराम के नाम से देर रात हुई। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। जेएनवीसी एसएचओ महावीर प्रसाद ने बताया कि युवक की हत्या हुई है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीबीएम से लापता हुआ था बाबूलाल अक्कासर निवासी बाबूलाल के चचेरे भाई के खेत में करंट आने के कारण वह पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती है। बाबूलाल तीन-चार दिन से उसकी देखभाल कर रहा था। सोमवार की शाम को करीब आठ बजे उसने पिता को फोन करके कहा कि वह गांव लौट रहा है, लेकिन सुबह तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए चक्कर लगाते रहे परिजन अक्कासर निवासी बाबूलाल सोमवार की शाम को घर लौटने का कहकर पीबीएम हॉस्पिटल से निकला था। लेकिन वह मंगलवार शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। वे गुमशुदगी दर्ज कराने गजनेर थाने गए। घटना स्थल पीबीएम होने के कारण पुलिस ने उन्हें जेएनवीसी थाने भेज दिया। परिजन सुबह व्यास कॉलोनी थाने पहुंचे तो उन्हें वापस गजनेर भेज दिया गया। शाम को लाश मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें शिनाख्तगी के लिए वापस बुलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *