बीकानेर, सरदारशहर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार देर रात्रि को एक ट्रक चालक की लापरवाही से दो गायों की मौत हो गई। गायों की मौत के बाद सैकड़ों की संख्या में गौ भक्त एकत्रित हो गए और ट्रक चालक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर ही फरार हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी, सूचना पर सरदारशहर पुलिस मौके पर पहुंची और गौ भक्तों के साथ समझाइश की। साथ ही घटना की बारीकी से जानकारी ली। लेकिन गौभक्तों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए थानाधिकारी सतपाल विश्नोई अधिक पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर एकत्रित भीड़ को हटवाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक को पीछे की ओर चलाते हुए दो गायों को टक्कर मार दी, और उसके बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर ही फरार हो गया। आक्रोशित गौ भक्तों ने ट्रक के सभी टायरों की हवा निकाल दी। उसके बाद पुलिस ट्रक को थाने ले गई। घटनाक्रम के दौरान मौके पर एकत्रित लोगों की आपसी झड़प हो गई और दो पक्ष ट्रक के टायरों की हवा निकालने की बात को लेकर आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर थाप मुक्के चले, इस दौरान पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। हालांकि पूरे घटनाक्रम को लेकर बुधवार सुबह तक पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है। थानाधिकारी सतपाल विश्नोई का कहना है कि रिपोर्ट प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।