सूडसर. पूनरासर मेले से पूर्व मंगलवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, एसपी योगेश यादव व उपखंड अधिकारी डां. दिव्या चौधरी, सीओ दिनेश कुमार, सेरूणा थानाधिकारी रामचन्द्र ढ़ाका मंदिर पहुंचे। प्रशासन ने आगामी मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व बालाजी के दर्शन कर आरती में भाग लिया। पुजारी ट्रस्ट के महावीर बोथरा ने बताया कि पुजारी ट्रस्ट के 25 से अधिक पुजारी दर्शन व्यवस्था में तैनात रहेंगे। पूनरासर हनुमानजी मंदिर में आगामी एक सितंबर से तीन दिवसीय ऋषि पंचमी मेला शुरू होगा। मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं मेला आयोजन कमेटी ने तैयारी कर ली है। इसको पूनरासर हनुमानजी मंदिर परिसर में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ पुजारी परिवार एवं गांव के मौजिज लोगों की सामूहिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी डां. दिव्या चौधरी ने कहा कि मेले का सफल एवं सुरक्षित आयोजन का जिम्मा सब पर है। सभी को अपनी ओर से प्रयास करने चाहिए। श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार ने मेले में शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था पर चर्चा की। बैठक में तय किया गया कि मेले में बाहर से आने वाली बसों को मुख्य मंदिर से एक किलोमीटर दूर अंजनी माता मंदिर के पास रोका जाएगा। वहीं छोटी गाडिय़ों को कुछ दूर आगे पार्किंग बनाकर रोकने की व्यवस्था है। इसी के साथ गांव के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में दोपहिया वाहनों की पार्किंग की जाएगी। आगामी 2 और 3 सितंबर को मेले में भीड़ अधिक होगी। इसको देखते हुए तय किया गया है कि 1 और 2 सितंबर को मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे। मंदिर में मुख्य प्रवेश द्वार से ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। वहीं शेष तीन द्वार से श्रद्धालुओं की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मेले में श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने की व्यवस्था, यहां लगने वाले सेवा भंडारों की जानकारी लेने के साथ ही पूरे मेला परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी रामचंद्र जाट, सेरूणा थाने के एएसआइ चैनदान चारण, पुजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा, मोतीलाल बोथरा, विनोद बोथरा, सरपंच प्रतिनिधि माननाथ सिद्ध व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।