बीकानेर। वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार प्रो. जे.एस. मेहता को एवं वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद का अतिरिक्त प्रभार प्रो. हेमन्त दाधीच को सौंपा गया है। मंगलवार को जारी कुलसचिव के आदेशानुसार निवर्तमान अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह के सेवानिवृत्ति उपरांत यह पदभार सौंपे गये है। इसी तरह निवर्तामान निदेशक प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग प्रो. अंजू चाहर के सेवानिवृत्ति उपरांत प्रो. बसन्त बेस को निदेशक प्लानिंग मॉनिटरिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं। इसी के साथ प्रो. शीला चौधरी को अधिष्ठाता, पी.जी.आई.वी.ई.आर. का प्रभार एवं प्रो. प्रवीण बिश्नोई को निदेशक क्लिनिक्स का अतिक्ति प्रभार सौंपा गया है।
गाढ़वाला में हुआ कम्प्यूटर साक्षारता कार्यक्रम

बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉसिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए गांव गाड़वाला में मंगलवार को कम्प्यूटर साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय संस्कृत प्रवेशिका विद्यालय में स्कूली विद्यार्थियों को डॉ. नरेन्द्र सिंह ने कम्प्यूटर की आधारभूत जानकारी प्रदान करने के साथ साथ कम्प्यूटर की विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता एवं महत्व को विस्तृत रूप से बताया। डॉ. निर्मल सिंह राजावत ने कम्प्यूटर का प्रायोगिक ज्ञान दिया। विद्यालय के अध्यापक सुधीर पारीक का कार्यक्रम आयोजन में सहयोग रहा।