हनुमानगढ़, में विकलांग व्यक्ति को ब्लैकमेल कर एक लाख रुपए वसूलने के मामले में टाउन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। इस दौरान पूछताछ कर आरोपी से रुपए बरामद करने के साथ ही अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। एससी-एसटी सीओ प्रहलाद राय के अनुसार, धन्नाराम पुत्र कालूराम धानक निवासी मानकसर ने 3 अगस्त को मुकदमा दर्ज करवाया था। उसने बताया कि उसे अपने खेती के काम के लिए ट्रॉली की जरूरत थी। उसके गांव के गुलाबसिंह (37) पुत्र भगवान सिंह ने उसे फोन कर कहा कि उसकी नजर में एक बढ़िया ट्रॉली है, जो बिकाऊ है। इस पर वह गुलाबसिंह के बताए पते तुलसी विहार कॉलोनी, हनुमानगढ़ स्थित घर में चला गया। घर में पहले से ही 2 महिलाएं और 2 पुरुष मौजूद थे। उसने ट्रॉली के बारे में बात की तो उन्होंने उसे एक कमरे में बैठा दिया और कमरे का गेट बंद कर उसके कपड़े खोलने लगे। उसने विरोध किया तो उन्होंने जान मारने की धमकी दी। इस दौरान उसके गांव का गुलाबसिंह भी वहां पर आ गया। इसके बाद इन लोगों ने पिस्तौल दिखाकर दोनों महिलाओं के साथ उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उससे 4 लाख रुपयों की डिमांड की। आरोपियों ने रुपए नहीं देने पर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी। फिर डरा-धमकाकर 1 लाख रुपए की मांग रखी। इस पर उसने गांव में किराए पर दिए होटल के संचालक से बात की तो उसके पास 95 हजार रुपए थे। आरोपियों ने फोन पर रुपए लेकर नवां गांव के वेयर हाउस के पास बुलाया। इनमें से एक आरोपी बिना नंबर की बाइक लेकर गया और होटल संचालक से रुपए लेकर आ गया। पीडित ने बताया कि आरोपियों ने उसकी जेब में रखे 5 हजार रुपए भी निकाल लिए। इसके बाद इन लोगों ने उसे कमरे से बाहर निकाला और केवल बनियान और पायजामा में घर से रवाना कर दिया। आरोपियों ने उसको धमकी दी कि इसको लेकर उन्होंने कहीं भी शिकायत की तो उसके अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे और उसको जान से मार देंगे। इस दौरान आरोपियों ने उसको थप्पड़ मारे और जातिसूचक गालियां भी दी। पुलिस ने जबरन वसूली करने, आर्म्स एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और जांच के बाद आरोपी गुलाबसिंह को गिरफ्तार कर लिया।