जयपुर, राजस्थान में तेज बारिश का दौर भले ही रुक गया है, लेकिन रिमझिम बारिश अभी भी कई हिस्सों को भिगो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई। ये बारिश कल जब हुई, जब इन जिलों में दिन का पारा 37 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया। देर शाम यहां मौसम में अचानक बदलाव के बाद लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 4-5 दिन मौसम की स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी। विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश में किसी भी हिस्से में तेज या भारी बारिश होने के कोई उम्मीद नहीं है। जयपुर मौसम केन्द्र जलसंसाधन विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक कल सबसे ज्यादा बरसात श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर में 2 इंच ( 69MM) दर्ज हुई। यहां अच्छी बरसात के बाद सड़कों पर पानी भरा नजर आया। इसी तरह करणपुर में 14MM, मिर्जेवाला में 17 और हिंदूमलकोट में 11MM बरसात हुई। इधर हनुमानगढ़ के नोहर एरिया में भी बीती रात तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं, दिन में संगरिया एरिया में भी पानी बरसा। सिरोही, उदयपुर के गोगुंदा, झाड़ोल और अजमेर के विजयनगर में भी हल्की बारिश हुई।
6 शहरों में पारा 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
राज्य में बारिश का दौर धीमा पड़ने और मौसम शुष्क रहने से तापमान भी बढ़ने लगा है। कल 6 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। गंगानगर, हनुमानगढ़, करौली, चूरू, पिलानी, बीकानेर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सबसे ज्यादा तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस गंगानगर का रहा। जयपुर में भी तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 34.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
आज इन एरिया में बारिश के आसार
प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भरतपुर संभाग के भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जबकि कोटा संभाग के बूंदी, कोटा एरिया में आसमान में बादल छाए हुए हैं। इसके अलावा जयपुर, टोंक में भी आज मौसम में बदलाव देखने को मिला। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान इन हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।