बीकानेर : स्टूडेंट रेडी प्रोग्राम 2022-23 का शुभारंभ, पढ़े खबर

बीकानेर कृषि महाविद्यालय बीकानेर के बीएससी कृषि स्नातक अंतिम वर्ष  के विद्यार्थियों का आज से छः माह का रेडी- स्टूडेंट प्रोग्राम 2022-23 का शुभारंभ हुआ। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह ने बताया कि यह आरईएडीवाय- रूरल एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस डेवलपमेंट योजना है, जिसके अंतर्गत कृषि और संबद्ध विषयों के स्नातकों को  कृषि ज्ञान के द्वारा रोजगारपरकता और उद्यमिता  विकास बारें में बताया जाता है। छ माह का प्रोग्राम सात विभिन्न फेजों में पूरा होगा। इसके प्रमुख भाग – जनरल ओरिएंटशन, विलेज अटेचमेंट, कृषि विश्वविद्यालय की यूनिट्स, प्लांट क्लीनिक और एग्रो इंडस्ट्रियल अटेचमेंट है। डॉ आर के वर्मा ने विद्यार्थियों को छ: माह के कार्यक्रम के दौरान किसानों और कृषि विज्ञान केंद्रो के वैज्ञानिकों के साथ लगन, अनुशासन और टीम भावना से करने को कहा। 103 प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ कृषि प्रसार शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ आर के वर्मारेडी कार्यक्रम के इंचार्ज डॉ अरविंद झाझड़ियाडॉ दाता राम जी डॉ मनमीत कौर आदि  उपस्थित रहे। रेडी इंचार्ज डॉ झाझड़िया ने बताया की अनुभवात्मक शिक्षा के दारा छात्र को क्षमता विकसित करने में मदद मिलती है और क्षमताक्षमता निर्माणकौशलविशेषज्ञता और आत्मविश्वास बढ़ती है। इस प्रकार वे अपना खुद का उद्यम शुरू करें और जॉब सीकर के बजाय जॉब क्रिएटर बन सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *