श्रीगंगानगर, जिले के पदमपुर इलाके में किन्नू तोड़ने के विवाद में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात शुक्रवार को हुई जबकि मृतक के परिवार को इसकी जानकारी शनिवार को मिली। इस संबंध में शनिवार देर रात पदमपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
पंजाब के रहने वाले हैं आरोपी और मृतक
हत्या का आरोपी और मृतक दोनों पंजाब के रहने वाले हैं और पदमपुर इलाके के गांव 51 जीजी में किन्नू की तुड़ाई का काम करते थे। इसी दौरान शुक्रवार रात किसी समय दोनों में झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि आरोपी ने मृतक के सिर में नुकीले हथियार से हमला कर दिया। हत्या करने के बाद उसने शव को पास ही बनी पानी की डिग्गी में डाल दिया।
ये है मामला
पुलिस को दी रिपोर्ट में पंजाब की अबोहर तहसील के खुइयां सरवर थाना के गांव दानेवाला पंजकोसी निवासी सतनाम सिह पुत्र गुरदीप सिंह ने बताया कि उसका भाई सुखराज सिंह, गांव में उसका पड़ौसी पंजाब के फाजिल्का तहसील के रूपनगर निवासी संतराम पुत्र माडूराम और रूपनगर का ही रहने वाला लखा सिंह दो माह पहले पदमपुर इलाके के गांव 51 जीजी में गगनदीपसिंह के खेत में किन्नू तुड़ाई के लिए आए थे। शुक्रवार रात किसी समय सुखराजसिंह का अपने साथ काम करने वाले गांव के पड़ौसी संतराम और लखासिंह से झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि संतराम और लखासिंह ने किसी नुकीली चीज से सुखराजसिंह के सिर में चोट मार दी। इससे सुखराज की मौत हो गई। आरोपियों ने हत्या के बाद सुखराज का शव पास ही बनी पानी की डिग्गी में डाल दिया।
चचेरे भाई ने दी परिवार काे जानकारी
शनिवार सुबह तक शव डिग्गी के पानी में ऊपर आ गया। इसकी जानकारी गांव के लोगों को मिलने पर गांव में ही काम करने वाले सुखराजसिंह के चचेरे भाई कुलविंद्रसिंह ने इसकी सूचना परिवार को दी। इस पर सतनामसिंह और परिवार के लोग गांव 51 जीजी में गगनदीपसिंह के खेत में पहुंचे। शव को डिग्गी से बाहर निकलवाया। उसके सिर में लगी चोटों के आधार पर इस संबंध में संतराम और लखासिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। पदमपुर एसएचओ रामकेश मीणा ने बताया कि शनिवार रात गांव 51 जीजी में सतनामसिंह की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने किन्नू की तुड़ाई के लिए साथ काम करने वाले दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।