बीकानेर : मतगणना के रिजल्ट्स आने हुए शुरू, पढ़े खबर

बीकानेर, में छात्र संघ चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। पहला परिणाम नेहरु शारदा पीठ कॉलेज से आया है, जहां अध्यक्ष पद पर कृतिका पारीक ने यश देरासरी को दस वोट से हराकर जीत हासिल की है। यहां उपाध्यक्ष पद पर जयकिशन जोशी जीते हैं। वहीं जैन गर्ल्स कॉलेज में निशा सोनी ने जीत दर्ज की है। निर्दलीय उम्मीदवार निशा ने 28 वोट से जीत दर्ज की है। यहां उपाध्यक्ष पद पर वंशिका बोथरा ने जीत हासिल की। वंशिका एबीवीपी के बैनर पर चुनाव लड़ी। बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी सहित प्रदेश के सभी कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव के परिणाम कुछ ही देर में घोषित होने वाले हैं। बड़ा मुकाबला बीकानेर के डूंगर कॉलेज में है, जहां नौ हजार से अधिक वोटर्स हैं। वहीं प्रतिष्ठा वाला चुनाव महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में है। जहां वोटर्स तो नौ सौ तीन ही है लेकिन युनिवर्सिटी होने के कारण सभी की निगाहें इसी पर टिकी हुई है। डूंगर कॉलेज में नौ हजार से ज्यादा वोट हैं, लेकिन यहां पचास फीसदी मतदान भी नहीं हुआ। ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। एनएसयूआई के हरीराम गोदारा को अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा है। वहीं एबीवीपी यहां एकजुट होकर चुनाव लड़ी है। एसएफआई और इनसो ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में एनएसयूआई ने कोई उम्मीदवार ही खड़ा नहीं किया है, जबकि एबीवीपी यहां से चारों पदों पर चुनाव लड़ रही है। एबीवीपी ने चुनाव भी जातीय समीकरण के आधार पर लड़ा है। एनएसयूआई यहां जीतने वाले केंडिडेट्स को समर्थन देने की नीति पर काम कर रही है। इसी तरह एमएस कॉलेज में भी करीब साढ़े तीन हजार स्टूडेंट्स को अपने नए अध्यक्ष और महासचिव का इंतजार है। बीकानेर के अन्य कॉलेज में भी दोपहर तक रिजल्ट घोषित हो जाएंगे।

सुबह सवेरे पहुंचे लेक्चरर

सभी कॉलेज में लेक्चरर शनिवार सुबह सवेरे ही कॉलेज पहुंच गए थे। मतगणना के तय समय से दो-तीन घंटे पहले मतगणना करने वाले लेक्चरर को बुलाया गया। डूंगर कॉलेज में चुनाव प्रभारी इंद्रसिंह राजपुरोहित व प्रिंसिपल जे.पी. सिंह ने इनकी मीटिंग ली और मतगणना के नियमों से अवगत कराया। भारी संख्या में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। यहां मतदान के दौरान भी दो बार पुलिस और स्टूडेंट्स के बीच झड़प हुई थी। ऐसे में मतगणना के दौरान भी भारी पुलिस जाब्ता लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *