बीकानेर, नारे लगाते समर्थक, हाथ जोड़ते प्रत्याशी, हवा में उडते पेम्पलेट…यह नजारा था छात्रसंघ चुनावों के दौरान शुक्रवार को सबसे बड़े राजकीय डूंगर कॉलेज के बाहर का। ऐसा ही माहौल महारानी सुदर्शन कॉलेज और महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के बाहर देखने को मिला। सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने के साथ ही डूंगर कॉलेज के व्यास कॉलोनी की तरफ खुलने वाले गेट के बाहर युवाओं की भीड़ जुट गई। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रखी थी।मतदान के दौरान दोपहर एक बजे तक धूप में भी छात्र संघ प्रत्याशियों के समर्थक जुटे रहे। बीच-बीच में पुलिस के साथ नोक-झोक भी हुई। दो बार िस्थति तनावपूर्ण बनी तो पुलिस ने डंडा चलाकर युवकों को खदेड़ा। मतों की गणना शनिवार सुबह 10 बजे शुरू होगी। एक घंटे बाद प्रत्याशियों को मिले मतों के मौटे तौर पर रूझान सामने आने की उम्मीद है। जिले के 29 कॉलेजों समेत महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में मतदान की चाल शुरुआत में धीमी रही। सुबह 11 बजे के बाद डूंगर कॉलेज में वोटिंग के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई। चिलचिलाती धुप में विद्यार्थी अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे। कॉलेज प्रशासन ने कई जगह टेंट और पानी की व्यवस्था कर रखी थी, जिससे गर्मी में राहत मिली। यहां सबसे ज्यादा मतदान का जोर दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अंतिम एक घंटे में रहा। एमजीएसयू, महारानी कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में मतदान के दौरान चुनावी माहौल शांतिपूर्ण रहा। मतदान सम्पन्न होने के बाद मतपेटियों को सील कर स्ट्रॉंग रूम में रखाया गया। अब शनिवार को मत पेटियां खुलने के साथ ही छात्र नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोगमतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले डूंगर कॉलेज में पुलिस और छात्रनेताओं के बीच तनातनी हो गई है। पेम्पलेट प्रचार की बात को लेकर छात्रनेताओं और पुलिस में जोरदार बहस हो गई। मामला बिगड़ता देख पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे व शांत किया। डूंगर कॉलेज के छात्र संघ निर्वतमान अध्यक्ष कृष्णकुमार, एनएसयूआइ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास व समर्थकों को पुलिस की ओर से आगे जाने से रोकने पर यह टकराव हुआ। इसके बाद पुलिस ने सभी को पीछे खदेड़ा और व्यवस्था को सुचारू किया। इसके बाद मतदान से एक घंटे पहले छात्र नेता ही आपस में उलझ गए। माहौल गर्माता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और डंडा चलाकर छात्रों को खदेड़ दिया।

डूंगर में 48.18 और महारानी कॉलेज में 41.10 फीसदी मतदान

महाराजा गंगासिंह विवि में 65.33 फीसदी मतदान हुआ। यहां 903 मतदाताओं में से 590 विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 48.18 फीसदी मतदान हुआ। प्राचार्य डाॅ. जीपी सिंह ने बताया कि 9132 मतदाताओं में से 4400 ने मताधिकार का प्रयोग किया। राजकीय महारानी कॉलेज में 41.10 फीसदी मतदान हुआ। कॉलेज में पंजीकृत 3557 मतदाता छात्राओं में से 1462 ने मतदान किया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. एससी गोस्वामी बताया कि वेटरनरी कॉलेज बीकानेर तथा डेयरी विज्ञान एवं तकनीकी महाविद्यालय बीकानेर में 552 में से 465 ने मतदान किया। यहां मतदान का प्रतिशत 84.23 रहा।

हाथ जोड़ बोले… मेरा ध्यान रखनाकॉलेजों में आने वाले मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी और समर्थक हाथ जोड़ते नजर आए। इस दौरान समर्थक मुख्य द्वार से लेकर अंदर तक मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के समर्थक को वोट देने के बारे में बताते रहे। प्रत्याशी कॉलेजों में आने वाले मतदाताओं को वोट के लिए बोले मेरा ध्यान रखना।

मतगणना आज

मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना शनिवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसी के साथ परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। मतगणना के दौरान केवल प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधियों को ही मतगणना स्थल पर प्रवेश की अनुमति रहेगी। अन्य विद्यार्थी को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।