हनुमानगढ़, दहेज के लिए विवाहिता को प्रताडित करने और पति के तीन बार तलाक कहकर छोड़ने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विवाहिता ने हनुमानगढ़ जिले के महिला पुलिस थाने में गुरुवार को पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उसने ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताडित करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि झूले खां (35) पत्नी फकरदीन निवासी हाल 6 एलएलडब्ल्यू नवां ने अपने भाई राजे खां पुत्र सुबा सादक के साथ थाने पहुंच लिखित रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 3 जून 2009 को फकरदीन पुत्र बाग अली निवासी वार्ड 2, गांव मसानी के साथ हुई थी। शादी में पिता ने अपनी हैसियत अनुसार दान-दहेज दिया, लेकिन शादी के बाद से ही पति फकरदीन, सास रोशा बीबी, ननद रसूला दहेज कम लाने की बात कहकर प्रताडित करने लगे। साथ ही कहा कि उन्हें हर महीने नकदी चाहिए। सोने की अंगूठी आदि की मांग करते और मारपीट व गाली-गलौज की। इसी दौरान उसे के दो पुत्र पैदा हुए। उसके माता-पिता लगातार पंचायत कर उसका घर बसाते आए। पंचायत में ससुराल पक्ष के लोग माफी मांग लेते और उसे बसा लेते। फिर मारपीट और नकद रुपए तथा सोने की अंगूठियों की मांग करते। उसके पीहर पक्ष के लोगों ने कई बार नकद रुपए देकर ससुराल पक्ष की मांग पूरी की। झूले खां ने आरोप लगाया कि उसकी ननद रसूला गलत धंधों में लिप्त है। नशे का व्यापार करती है और पोस्त और अफीम बेचती है। कई गलत लोगों का इसके पास आना-जाना है। इसी कारण वह उसका घर उजाड़ने पर तुली हुई है। उसकी एक ननद माइयां जोबड़ोपल में रहती है वह भी फोन कर उसके ससुराल पक्ष के लोगों को उकसाती है। ससुराल पक्ष के लोग उसे तलाक देकर दहेज के लालच में दूसरी शादी करना चाहते हैं। इन्होंने कई बार मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था।
सात साल पहले भी हुआ था विवाद
इस संबंध में उसने एक परिवाद महिला पुलिस थाने में 2016 में दिया था। तब महिला थाने में फकरदीन, सास रोशी, ननद रसूला व माझ्या ने माफी मांग कर उसे बसा लिया था। 18 जून 2022 को फकरदीन, सास व ननद ने रात 11.30 बजे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इससे पहले फकरदीन ने थप्पड़ मारा, बाल खींचे, बेड से नीचे गिरा दिया। दिन में नमाज पढ़ते समय भी उसके साथ मारपीट की। गाली गलौच की। मोहल्ले वालों ने रात को उसे अपने घर में पनाह दी। अगले दिन उसके माता-पिता आदि पहुंचे तो सभी के सामने फकरदीन ने तलाक, तलाक, तलाक कहकर कहा कि मैंने तलाक दे दिया है। पुलिस ने दहेज प्रताडना, मारपीट करने और मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज किया है।