बीकानेर : गश खाकर गिरने के बाद बेहोश हुआ युवक, दो दिन बाद भी नहीं हो पाई पहचान, पढ़े खबर

नोखा, में मंगलवार को एक व्यक्ति गश खाकर गिर गया। अज्ञात बेहोश व्यक्ति की गुरुवार सुबह समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो सकी। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 23 अगस्त शाम को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति नवली गैट बस स्टैंड पर खड़ा था, जो कि अचानक मिर्गी या चक्कर आने पर गश खाकर गिर गया और बेहोश हो गया। मौका पर उपस्थित यातायात पुलिसकर्मी व ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल दीपेन्द्र कुमार ने सीएचसी नोखा में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया। जहां सीएचसी नोखा से प्राथमिक उपचार के बाद भी व्यक्ति की बेहोशी की हालत में सुधार नहीं होने पर उक्त अज्ञात व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से पीबीएम अस्पताल बीकानेर मे रैफर किया गया है। घायल की पहचान नहीं हो पाई है। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 30-35 साल, कद करीबन 5.9, चेहरे पर हल्की दाढ़ी है, बदन पर हल्के ब्लैक कलर की शर्ट व हाफ व्हाइट, क्रीम कलर की पैन्ट पहने हुए है। हाथ पर लाल रंग की मौली व राखी बंधी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *