बीकानेर, जिले के 107 गांवों में अगले 500 दिनों में न केवल मोबाइल टावर लगेंगे, वरन ओएफसी केबलिंग के साथ ही 4 जी सर्विस भी चालू हो जाएगी। संचार मंत्रालय के “500 डेज प्लान” में शामिल इन गांवों के लिए बीएसएनएल के स्थानीय अधिकारियों ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। अब टॉवर के लिए जमीन चिह्नित करने, एमओयू, इंस्टाॅलेशन और सप्लाई का ऑर्डर देने जैसी प्रक्रिया शुरू होगी। सरकार के निर्देशानुसार जहां तक संभव हो ये टॉवर ग्राम पंचायत से निशुल्क जमीन लेकर पंचायत भवन के आस-पास ही लगाए जाएंगे। सरकार ने देशभर में उन गांवों तक 500 दिनों में 4 जी नेटवर्क पहुंचाने का प्लान बनाया है, जहां अब तक किसी भी ऑपरेटर का नेटवर्क नहीं पहुंचा है। चूंकि ये सभी गांव दूरस्थ हैं और प्राइवेट प्लेयर्स को वहां तक पहुंचना लाभ का सौदा नहीं लगता, ऐसे में अब बीएसएनएल ही इसके लिए आगे आया है। इसी कड़ी में बीकानेर जिले में अब तक 107 गांव चिह्नित किए गए हैं। इस सूची में तीन से चार नाम और जुड़ सकते हैं। मतलब यह कि वंचित गांवों की संख्या 110-111 भी हो सकती है। अब तक चिह्नित गांवों में सबसे ज्यादा 43 बज्जू ब्लॉक के हैं। सबसे कम एक गांव श्रीडूंगरगढ़ का है। बीकानेर में बीएसएनएल के एजीएम इंद्रसिंह कहते हैं, सर्वे हो चुका है।